बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह का ओहदा अब काफी बड़ा हो चुका है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब उनका बड़ा प्रोमोशन जो हो गया है। शाह अब इंटरनेशनल क्रिकेट कॉन्सिल यानि आईसीसी के नए चैयरमैन चुने गए हैं और वो भी निर्विरोध। यानि इस बड़े पद के लिए उनके सामने कोई भी उम्मीदवार खड़ा नहीं था।
महज 35 साल की उम्र में आईसीसी चेयरमैन बने शाह ने काफी लंबा सफर तय किया। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन, बीसीसीआई और फिर आईसीसी तक पहुंचने की उपलब्धि उन्होंने हासिल कर ली। एक दिसंबर 2024 को वह अपनी जिम्मेदारी संभाल लेंगे। शाह वर्तमान में आईसीसी चैयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे।
चूंकि, शाह राजनीतिक बैकग्राउंड से आते हैं। उनके पिता अमित शाह भारत देश के गृह मंत्री हैं। ऐसे में उनपर परिवारवाद जैसे आरोप भी लगे। भले ही इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि शाह के करियर में उनके पिता का बड़ा योगदान रहा है, लेकिन इस बात में भी कोई दो राय भी नहीं कि गुजरात और भारतीय क्रिकेट को बढ़ाने में शाह का बहुमूल्य योगदान है।
यह भी पढ़ें: भारतीय टीम के नए कोच गौतम गंभीर को कितनी सैलरी देगा BCCI? पूर्व कोच राहुल द्रविड़ से भी ज्यादा मिलने वाली है रकम
शाह के एजुकेशन की बात करें तो वह काफी पढ़े-लिखे हैं। उन्होंने इंजिनियरिंग की हुई है। बीसीसीआई सेक्रेटरी ने निरमा यूनिर्वसिटी से बीटेक की डिग्री हासिल कर रखी है जो कि गुजरात में है। इससे पहले उन्होंने अपनी स्कूलिंग भी अपने होम राज्य से ही की है।
कितनी है शाह की संपत्ति?
शाह की संपत्ति की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि, उनकी कुल नेटवर्थ 124 करोड़ रूपयों की है। नए आईसीसी चेयरमैन ने अपने कॉलेज फ्रेंड ऋषिता पटेल के साथ 2015 में शादी रचाई थी। उनकी दो बेटियां हैं।