पूरे क्रिकेट जगत में भारतीय प्रीमियर लीग यानि IPL की धूम है। इसका क्रेज इतना ज्यादा है कि दुनिया का हर खिलाड़ी 2008 में शुरू हुए इस महंगी क्रिकेट लीग में खेलना चाहता है। लेकिन, अब इसी की तर्ज पर भारत में एक और लीग की शुरूआत हो सकती है। फिर आप कहेंगे, IPL इतना सफल है, इससे भारतीय क्रिकेट बोर्ड की मोटी कमाई भी हो रही है फिर इसकी जरूरत क्यों आ पड़ी। आज हम आपको इसकी जानकारी देंगे।
दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई दिग्गज रिटायर्ड खिलाड़ियों के लिए एक लीग की बहुत जल्द घोषणा कर सकता है। बताया गया कि कुछ रिटायर्ड खिलाड़ियों ने बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह से मुलाकात की और उनसे कहा कि रिटायर्ड खिलाड़ियों के लिए एक लीग होनी चाहिए जिस पर बीसीसीआई भी विचार कर रहा है।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट के अलावा फिल्म इंडस्ट्री से भी पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली का रहा है नाता, संजय दत्त समेत कई स्टार्स की मूवी में कर चुके हैं काम
THE BCCI COULD ANNOUNCE A LEAGUE FOR LEGENDARY RETURED PLAYERS….!!! 🤯
– A few retired players met Jay Shah and said to him that there should be a league for retired players, the BCCI will be thinking about this. (Abhishek Tripathi). pic.twitter.com/GfvKwJLl5c
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 13, 2024
अगर रिटायर्ड खिलाड़ियों के लिए भारत में बीसीसीआई ने लीग की शुरूआत की तो खासतौर पर फैंस के लिए एंटरटेन्मेंट का मजा दोगुना हो जाएगा। क्योंकि इस लीग में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग समेत कई भारतीय दिग्गज खिलाड़ी मैदान पर धमाल मचाते नजर आएंगे।
अगर देखा जाए तो दुनियाभर के रिटायर्ड खिलाड़ियों के लिए कई सारी लीगें पहले से भी चल रही है। सबसे ज्यादा चर्चित तो रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज है जिसमें सचिन, रैना, युवराज समेत कई दिग्गज खेलते हुए नजर आ चुके हैं। इसके लिए लीजेंड्स क्रिकेट लीग का आयोजन भी तकरीबन हर साल हो रहा है। वहीं, हाल में इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट भी खेला गया जिसमें सभी देशों के रिटायर्ड खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। भारत चैंपियंस ने फाइनल में पाकिस्तान चैंपियंस को हराकर ट्रॉफी जीती थी।