भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने भारत को 13 साल बाद वर्ल्ड कप टाइटल जीताने में अहम योगदान दिया। इसके अलावा भारत के एशिया कप जीतने और फिर वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचने में भी सिराज ने बड़ी भूमिका निभाई। चूंकि, इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पिछले कुछ सालों में अपार सफलता हासिल की है, ऐसे में उनपर ईनामों की भी खूब बारिश हुई। वर्ल्ड कप की ही बात कर ले तों उन्हें बाकी खिलाड़ियों की तरह 5 करोड़ रूपए मिले। वहीं, अब सिराज ने खुद को एक बड़ा गिफ्ट दे दिया है।
दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद अपने घर हैदराबाद लौटे सिराज ने खुद को नई कार गिफ्ट की है। यानि तेज गेंदबाज के घर में नई कार की एंट्री हो गई है। आप फिर पूछेंगे, कार कौनसी है। वो कोई ऐसी वैसी कार नहीं बल्कि लग्जरी गाड़ियों में से एक लैंड रोवर है। उन्होंने शोरूम में अपनी कार के साथ सेल्फी वाली तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके साथ ही एक लंबा-चौड़ा कैप्शन कर अपने ईश्वर को धन्यवाद रहा।
यह भी पढ़ें: इस वजह से विकेट लेने के बाद रोनाल्डो की तरह जश्न मनाते हैं मोहम्मद सिराज, खुद तेज गेंदबाज ने सबसे बड़े राज का किया खुलासा
तेज गेंदबाज ने लिखा, “अपने सपनों की कोई लिमिट नहीं होनी चाहिए। क्योंकि ये आपको और अधिक मेहनत करने व और कुछ पाने की भूख बढ़ाता है। नियमित तौर पर किए गए आपके प्रयास ही आपको आगे ले जाते हैं। मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूं कि, उन्होंने मुझे इस काबिल बनाया कि मैं आज अपने परिवार के लिए यह सपनों की गाड़ी ले पाया हूं।”
View this post on Instagram
बता दें कि सिराज के लिए क्रिकेट में सफर काफी मुश्किलों भरा रहा है। एक इंटरव्यू में इस खिलाड़ी ने खुलासा किया था कि उन्हें क्रिकेट के शुरूआती दिनों में एक दिन के लिए उनके पापा से 100 रूपए मिलते थे जिसका आधा से ज्यादा तो पेट्रोल में चला जाता था। चूंकि, क्रिकेट से लगाव इतना ज्यादा था, इस वजह से कोई भी परेशानी उन्हें आगे बढ़ने से नहीं रोक पाई।
2020 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी तो सभी को याद ही होगा जब सिराज के पिता का निधन हो गया। उस समय ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे सिराज ने भारत आने से इनकार कर दिया था और अगले ही दिन शानदार प्रदर्शन कर दिखाया था जो दर्शाती है कि इस तेज गेंदबाज के लिए भारत के लिए खेलना कितना मायने रखता है। उस दौरे के बाद से तो सिराज ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद शानदार प्रदर्शन किए। तभी तो आज की तारीख में वह भारत के सभी फॉर्मेट में प्रमुख गेंदबाज माने जाते हैं।