एमएस धोनी के साथ शायद ही ऐसा कभी होता है, जब वह सुर्खियों में न रहते हो। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान भले ही अब इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, लेकिन वह इवेंट्स में हिस्सा लेते रहते हैं जिससे खासतौर पर फैंस का भी मन लगा रहता है। इसी कड़ी में उन्होंने एक ऐसे सवाल का जवाब दिया है जो पिछले पांच सालों से हर भारतीय फैंस जानने को उत्सुक था।
दरअसल, धोनी हाल ही में एक इवेंट में नजर आए। इस दौरान एक शख्स ने उनसे पूछा कि 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों भारत को मिली हार को वो कैसे देखते हैं। जवाब में माही ने बताया कि नॉकआउट मैच में शिकस्त उनके लिए सबसे बड़ा हार्टब्रेक था। साथ ही बताया कि उन्हें पता था, वह उनका आखिरी वर्ल्ड कप होने वाला है, इस वजह से वो टीम को मैच जीत जीताना चाहते थे, लेकिन चीजें सही तरीके से नहीं चल सकी।
यह भी पढ़ें: अपने कुत्तों के साथ खेलते दिखे एमएस धोनी, साथ में बेटी जीवा भी आई नजर; सामने आया वीडियो
धोनी ने कहा, “यह मुश्किल था क्योंकि मुझे पता था कि यह मेरा आखिरी विश्व कप होगा, इसलिए जीतने वाली टीम में होना अच्छा होता। यह दिल टूटने वाला पल था, इसलिए हमने परिणाम को स्वीकार कर लिया और आगे बढ़ने की कोशिश की। इसमें समय लगता है और वर्ल्ड कप के बाद कुछ समय मिलता है। मैंने उसके बाद कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला, इसलिए मेरे पास बहुत समय था।”
https://twitter.com/ChakriDhonii/status/1818685384563605604
बता दें कि इस बड़े मुकाबले में भारत को जीत के लिए आखिरी 10 गेंदों में 25 रन की दरकार थी। लेकिन, ऐन मौके पर दो रन भागने के चक्कर में धोनी रन आउट हो गए थे। न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने डायरेक्ट थ्रो से उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। क्रीज पर मौजूद आखिरी उम्मीद के आउट होने के साथ ही भारत ने यह मुकाबला 18 रनों से गवां दिया। धोनी ने 72 गेंदों में 50 रन की पारी खेली थी।
यह उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच भी था। 17,000 रनों के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ने 15 अगस्त, 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से आधिकारिक रूप से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। हालांकि, उसके बाद से वह चार आईपीएल सीजन खेल चुके हैं। अब देखना दिलचस्प हो कि धोनी आईपीएल 2025 में नजर आते हैं या नहीं।