आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन से पहले कई खिलाड़ियों के रिलीज और रिटेंशन की खबरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बना रही है। उन्हीं में से एक नाम रिंकू सिंह का भी है जिनके कोलकाता नाइट राइडर्स से अलग होकर किसी नई फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने की अटकले हैं। वहीं, अब स्टार बैटर ने खुलासा कर दिया है कि अगर उन्हें कोलकाता की टीम ऑक्शन से पहले रिलीज करती है तो वह किस टीम में जाना पसंद करेंगे।
दरअसल, इन दिनों रिंकू लखनऊ में खेले जाने यूपी टी20 लीग की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस कड़ी में नोए़डा में ट्रेनिंग सेशन के दौरान उन्होंने स्पोर्ट्स तक से बातचीत की। इस दौरान रिंकू ने अपने अगले आईपीएल सीजन को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। रिंकू ने खुलासा किया कि अगर केकेआर उन्हें रिटेन नहीं करती है, तो उनकी अगली पसंद कोई और नहीं बल्कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) होगी।
यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह ने हैट्रिक छक्का जड़ अफगानी गेंदबाज की उड़ाई धज्जियां, कप्तान रोहित ने गले लगाकर दी शाबाशी
केकेआर के साथ अपने भविष्य के बारे में पूछे जाने पर बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, “अभी तो कुछ पता नहीं है। अभी कुछ बताया नहीं है कि रिटेंशन होगा या नीलामी में जाना है। अभी देखते हैं क्या होता है आगे,” हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें रिटेन नहीं किया जाता है तो वह किस टीम को पसंद करेंगे, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “आरसीबी”
आपको बता दें कि केकेआर के लिए खेलने वाले रिंकू, आईपीएल 2024 खिताब जीतने वाली इस टीम का हिस्सा थे। वह इस फ्रेंचाइजी के साथ 2018 से जुड़े हुए हैं जब कोलकाता ने उन्हें 80 लाख में अपनी टीम में शामिल किया। भले ही रिंकू की आईपीएल में शुरूआत कुछ खास नहीं रही, लेकिन धीरे-धीरे बाएं हाथ का ये बल्लेबाज अपने प्रदर्शन से फ्रेंचाइजी का भरोसा जीतता गया और पिछले कुछ सीजन से वह इस टीम में प्रमुख खिलाड़ी के रूप में खेलता है। अगर रिंकू की आरसीबी में वापसी होती है तो बेंगलुरू फ्रेंचाइजी को दिनेश कार्तिक के बाद एक अच्छा फिनिशर मिलने जैसा होगा।