• यूपी टी20 लीग 2024 का लखनऊ में धमाकेदार आगाज हो चुका है।

  • टूर्नामेंट के पहले मैच में रिंकू सिंह की टीम ने जीत दर्ज कर ली।

यूपी टी20 लीग की धमाकेदार शुरूआत, पहले मैच में रिंकू सिंह की टीम ने मारी बाजी
रिंकू सिंह (फोटो: ट्विटर)

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूपी टी20 लीग 2024 का बिगुल बज चुका है। बीते 25 अगस्त को टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ जिसमें बादशाह, कृति सैनन जैसे बॉलीवुड स्टार्स ने अपने परफॉर्मेंस का दर्शकों का दिल जीता। इसके बाद शुरू हुआ क्रिकेट का महासंग्राम। टी20 लीग के दूसरी सीजन का पहला मैच मेरठ मावेरिक्स और काशी रूद्रास के बीच खेला गया। धमाकेदार मैच में रिंकू सिंह ने छक्का जड़ा मेरठ को 7 विकेट से जीत दिलाई।

स्कोरकार्ड की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी काशी की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। ये टीम 19.2 ओवर में महज 100 रन पर ऑलआउट हो गई। काशी के लिए घनश्याम उपाध्याय ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। उनके अलावा अल्मास शौकत और शिवम मावी ने 25 और 22 रन का योगदान दिया। मेरठ के लिए यश गर्ग और जीशान अंसारी ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए।

यह भी पढ़ें: ‘प्रैक्टिस के दौरान कुलदीप यादव मेरी बहुत मदद करते हैं’, यूपी के क्रिकेटर कामिल खान ने अपनी क्रिकेटिंग जर्नी पर खुलकर की बात

जवाब में मेरठ ने महज 9 ओवर में ही इस आसान से लक्ष्य को हासिल कर लिया। रिंकू की टीम के लिए ओपनर स्वास्तिक चिकारा ने 26 गेंदों में 66 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें पांच चौके और 6 छक्के शामिल थे। इस पारी ने मेरठ की जीत लगभग पक्की कर दी। आखिरी में रिंकू ने 350 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 2 गेंदों में 7 रन बनाकर मुकाबला मेरठ के नाम कर दिया।

बता दें कि यूपी टी20 लीग इस बार लखनऊ में खेला जा रहा है। ये टूर्नामेंट 14 सितंबर तक इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला सीजन पिछले साल कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया था जिसमें काशी की टीम चैंपियन बनी थी। हालांकि, डिफेंडिंग चैपियंस के लिए नए सीजन की शुरूआत खराब रही। अब देखना होगा कि ये टीम अब कैसे वापसी करती है।

यह भी पढ़ें: यूपी टी20 लीग में कितनी टीमें ले रही है हिस्सा? यहां देखें सभी के स्क्वाड में शामिल खिलाड़ियों की लिस्ट

टैग:

श्रेणी:: भारत यूपी टी20 लीग

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।