भारतीय टीम ने जून में ऐतिहासिक कारनाम कर दिखाया जिसे भारतीय फैंस शायद ही भूल पाए। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 11 साल के सूखे को खत्म करते हुए बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। यह वह पल था जिसका इंतजार खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस लंबे समय से कर रहे थे। वहीं, अब अगले साल दो बड़े आईसीसी टूर्नामेंट खेले जाने वाले हैं। पहले तो चैंपियंस ट्रॉफी है और फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल। इन बड़े टूर्नामेंट को लेकर भारतीय कप्तान ने हूंकार भर कर दी है।
दरअसल, हाल ही में हिटमैन ने मुंबई में आयोजित हुए सिएट अवार्ड्स में शिरकत की। इस दौरान उन्हें मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवार्ड से नवाजा गया। इस खास मौके पर भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान ने अपने आगामी प्लांस का खुलासा कर दिया। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड कप जीतने का स्वाद लग चुका है, अब उनकी टीम रूकने वाली नहीं है। यानि इशारों ही इशारों में भारतीय खिलाड़ी ने बता दिया कि उनकी टीम की निगाहें आने वाले बड़े टूर्नामेंटों पर है।
Behold, the showstopper, the man that won us the WC, the sport legend, @ImRo45 ! Congratulations, our Men's International Cricketer of the Year#CCR26 #CEATCricketRatingAwards #CEAT #Cricket #CEATCricketAwards #ThisIsRPG pic.twitter.com/hfp5dxhCXl
— CEAT TYRES (@CEATtyres) August 21, 2024
रोहित ने कहा, “मैंने पांच आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं, इसकी एक वजह है। मैं रुकने वाला नहीं हूं, क्योंकि एक बार जब आपको मैच जीतने, कप जीतने का स्वाद मिल जाता है, तो आप रुकना नहीं चाहते और हम एक टीम के रूप में आगे बढ़ते रहेंगे। हम भविष्य में बेहतर चीजों के लिए प्रयास करते रहेंगे।”
यह भी पढ़ें: स्टार भारतीय महिला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा का ‘द हंड्रेड’ में कमाल, फाइनल में छक्का जड़ अपनी टीम को बनाया चैंपियन
उन्होंने आगे कहा, “आने वाले कुछ समय में हमें अहम दौरों पर जाना हैं, जो बहुत चुनौतीपूर्ण भी होंगे। एक बार जब आप कुछ हासिल कर लेते हैं तो आप हमेशा और अधिक हासिल करने के लिए तत्पर रहते हैं। मैं यही करूंगा। मुझे पूरा यकीन है कि मेरे साथी खिलाड़ी भी इसी तरह सोच रहे होंगे। मैंने पिछले दो सालों में भारतीय क्रिकेट में जो देखा है, वो ये है कि यहां इस खेल को लेकर वाकई बहुत उत्साह है। बहुत बढ़िया क्रिकेट खेला जा रहा है।”
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नजर आएंगे रोहित
आपको बता दें कि रोहित इन दिनों मैदान से दूर हैं। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद से उन्हें लंबे ब्रेक मिला हुआ है। अब वह सीधे 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नजर आएंगे। उनके अलावा विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को भी आराम मिला हुआ है।