भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी शिवम दुबे हाल ही में श्रीलंका दौरे के बाद भारत लौटे हैं। चूंकि, टीम इंडिया के मैच अगले महीने में है, ऐसे में वह भी अन्य खिलाड़ियों की तरह लंबी छुट्टी पर है। हालांकि, भारत के कई सीनियर खिलाड़ी तो दिलीप ट्रॉफी में कुछ मैचों में नजर आ सकते हैं, लेकिन दुबे के इस घरेलू टूर्नामेंट में खेलने को लेकर कई खबर नहीं है। लेकिन, इसी बीच उनकी पत्नी अंजुम खान भड़क उठी है। मामले ने इतनी तुल पकड़ ली है कि उन्होंने इसके लिए मुहिम भी छेड़ दी है।
दरअसल, मामला धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने का है। दुबे की पत्नी जिसके खिलाफ भड़की हैं वो भाजपा नेता नाजिया इलाही खान हैं। अंजुम का कहना है कि भाजपा की अल्पसंख्यक मोर्चा की सदस्य इलाही ने प्रोफेट मोहम्मद के बारे में गलत बयानबाजी की है। इसके लिए उन्होंने भाजपा नेता को गिरफ्तार कराने के लिए सोशल मीडिया पर मुहिम की भी शुरूआत कर दी है जिसे #ArrestNaziaElahiKhan नाम दिया।
यह भी पढ़ें: तो इसलिए RCB के लिए अच्छा नहीं खेले थे शिवम दुबे, एबी डीविलियर्स ने कर दिया चौंकाने वाला खुलासा
अंजुम खान ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “नबी की शान में गुस्ताखी होने पर आपको गुस्सा नहीं आता तो आपका ईमान मर चुका है और अगर आपके ईमान जिंदा है तो रीपोर्ट करके मेरे साथ लिखिए #ArrestNaziaElahiKhan”
उन्होंने आगे लिखा, “सभी साथियों से गुजारिश है अब इस नाजिया खान की खबर लेने का वक्त आ गया है। मुसलमानों के खिलाफ बोलते बोलते अब ये हमारे आका के बारे में भी बेहूदा बाते कर रही है।”
इस पोस्ट के बाद तो सोशल मीडिया पर मानो हंगामा मच गया। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने तो दुबे की पत्नी पर इलाही खान के खिलाफ हिंसा के लिए उकसाने का आरोप लगाया। हालांकि, थोड़ी ही देर बार अंजुम ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी को डिलीट भी कर दिया। लेकिन तब तक को मामले ने काफी तूल पकड़ ली थी। भाजपा नेता ने जवाब देते हुए दुबे को ही कटघरे में ला दिया और जय शाह से भारतीय खिलाड़ी पर नजर रखने की अपील कर डाली।