• भारतीय टीम के युवा ओपनर खिलाड़ी शुभमन गिल इन दिनों छुट्टियों का खूब आनंद ले रहे हैं।

  • गिल 5 सितंबर से शुरू हो रहे दिलीप ट्रॉफी से क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगे।

Photo: दिलीप ट्रॉफी से पहले छुट्टियां एंजॉय कर रहे हैं शुभमन गिल, तस्वीरें आईं सामने
शुभमन गिल (फोटो: ट्विटर)

भारतीय टीम के युवा ओपनर खिलाड़ी शुभमन गिल इन दिनों छुट्टियों का खूब आनंद ले रहे हैं। चूंकि, दिलीप ट्रॉफी के शुरू होने में अभी 10 बचे हुए हैं, ऐसे में यह खिलाड़ी ग्रीस में वेकेशंस एंजॉय कर रहा है। इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसे देखने के बाद साफ पता चलता है कि गिल अभी फुल वेकेशन मूड में हैं।

https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1827768073773875362

बता दें कि गिल के अलावा भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ी इन दिनों छुट्टियां मना रहे हैं। जहां अधिकतर खिलाड़ी 5 सितम्बर से शुरू हो रहे घरेलू टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी में नजर आएंगे तो दूसरी ओर विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह सीधे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नजर आने वाले है जो 19 सिंतबर से चेन्नई में खेला जाएगा।

View this post on Instagram

A post shared by Ꮪhubman Gill (@shubmangill)

श्रीलंका सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके गिल

बता दें कि बतौर उप-कप्तान गिल के लिए श्रीलंका दौरा कुछ खास नहीं रहा। वनडे सीरीज की तीन पारियों में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने महज 57 रन बनाए। हालांकि, उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम की।

यह भी पढ़ें: भारतीय खिलाड़ी के साथ वाइल्ड लाइफ टूर का मजा लेती नजर आई शुभमन गिल की बहन शहनील, सामने आया VIDEO

टीम-ए के कप्तान हैं गिल

गौरतलब है कि इस बार दिलीप ट्रॉफी में जोनल सिस्टम को हटाकर महज चार टीमें रखी गई है जिसे ए, बी, सी और डी नाम दिया गया है। युवा बल्लेबाज गिल को टीम-ए की कमान सौंपी गई है। उनकी टीम में केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव समेत भारतीय चेहरे हैं। इस घरेलू टूर्नामेंट के जरिए गिल के पास फॉर्म वापिस हासिल करने का शानदार मौका है। अगर वह ऐसा करने में सफल हो जाते हैं तो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह टीम इंडिया की टेस्ट टीम में जगह बना सकते हैं।

ये रही गिल की टीम:

शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, अवेश खान, विदवथ कवरप्पा, कुमार कुशाग्र, शास्वत रावत।

यह भी पढ़ें: जिस लड़की से जुड़ा शुभमन गिल का नाम, उसने मॉडलिंग करियर में हासिल की बड़ी उपलब्धि

टैग:

श्रेणी:: भारत शुभमन गिल

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।