पाकिस्तान के बाद अब इंग्लैंड में भी क्रिकेट खिलाड़ियों को डर सताने लगा है। आप सोच रहे होंगे कहीं ये भारतीय टीम तो नहीं जिसने इंग्लैंड में सुरक्षा को लेकर चिंताएं जारी की है। जी बिल्कुल नहीं। टीम इंडिया इस साल इंग्लैंड के खिलाफ अब कोई भी मैच नहीं खेलने वाली है। हां अगले साल जरूर इंग्लिश टीम पांच टी20 और वनडे मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत आएगी।
दरअसल, श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने इंग्लैंड में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। आपको बता दें कि श्रीलंका की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले है। सीरीज की शुरूआत 21 अगस्त को मैनचेस्टर में खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। सीरीज की तैयारियों को लेकर श्रीलंकाई खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ का एक समूह इंग्लैंड में प्री-सीरीज ट्रेनिंग कर रहा है। उनमें से कुछ खिलाड़ियों ने देश में अप्रवासी विरोधी दंगों के कारण सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं। खिलाड़ियों का कहना है कि लंदन में उन्हें काफी बचकर रहना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: श्रीलंका में विराट कोहली के साथ बदतमीजी! स्टार क्रिकेटर के सामने ‘चोकली-चोकली’ कहकर चिल्लाने लगा शख्स, देखें VIDEO
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लैंड में मौजूद एक श्रीलंकाई खिलाड़ी ने बताया, “ज्यादातर मुद्दे हमारी मौजूदा स्थिति से अलग हैं, लेकिन फिर भी सभी थोड़े चिंतित हैं। हम वाकई डिनर के लिए बाहर नहीं जा सकते या ऐसा कुछ नहीं कर सकते। ज्यादातर हम होटल में ही रहते हैं। कोई भी परेशानी में नहीं पड़ना चाहता और न ही पिटना चाहता है।”
क्या इंग्लैंड से मिली मदद?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल में जो खिलाड़ी इंग्लैंड में प्री-सीरीज ट्रेनिंग ले रहे हैं वो बोर्ड के आधिकारिक सुरक्षा के तहत नहीं आते। जब श्रीलंका का पूरा स्क्वाड इंग्लैंड पहुंच जाएगा तब इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड पूरी तरह से सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल लेगा। हालांकि, इसके बावजूद श्रीलंका के टीम मैनेजर महिंदा हलंगोडा की मांग पर ईसीबी ने सुरक्षा के अच्छे इंतजाम किए हैं।