• भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी शिखर धवन कमाई के मामले में अन्य क्रिकेटरों से कुछ कम नहीं हैं।

  • धवन ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की।

रिटायरमेंट से पहले करोड़ों के मालिक बन चुके हैं शिखर धवन, जानिए स्टार भारतीय क्रिकेटर की कितनी है संपत्ति
शिखर धवन (फोटो: ट्विटर)

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने अचानक अपने संन्यास के ऐलान से पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। 38 वर्षीय धवन ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा घरेलू क्रिकेट से भी रिटायरमेंट की घोषणा की। यानि उन्होंने खुद को क्रिकेट से पूरी तरह से अलग होने का फैसला कर लिया है। इसी के साथ उनका 14 साल का इंटरनेशनल करियर भी समाप्त हो गया। भारत के लिए प्रमुख ओपनर के तौर पर खेलने वाले धवन की कमाई की बात करें तो वह अन्य बड़े क्रिकेटरों से कुछ कम नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बाएं हाथ के पूर्व स्टार खिलाड़ी की कुल संपत्ति लगभग 17 मिलियन डॉलर यानि भारतीय रूपयों में लगभग 142 करोड़ रुपए है।

बता दें कि अन्य क्रिकेटरों की तरह धवन की भी कमाई का मुख्य जरिया इंटरनेशनल क्रिकेट, ब्रांड एंडोर्समेंट और आईपीएल है। धवन जियो, नेरोलैक पेंट्स, जीएस कैल्टेक्स, लेज, ओप्पो, बोट जैसी कई बड़ी कम्पनियां के साथ जुड़े हुए हैं, जिससे उनकी अच्छी खासी कमाई होती है।

हालांकि, स्टार खिलाड़ी की कुल कमाई में आईपीएल का योगदान सबसे ज्यादा है। 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) से आईपीएल खेलना शुरू करने वाले धवन ने अपना टी20 लीग करियर का समापन पंजाब किंग्स के साथ किया है। इस लीग में अब तक उनकी कुल 91. 8 करोड़ रूपए की हुई।

यह भी पढ़ें: मैदान से दूर शिखर धवन फैंस को खूब कर रहे हैं एंटरटेन, अब युवराज सिंह के साथ वायरल इंस्टा ट्रेंड पर बनाई रील; देखें VIDEO

महंगी गाड़ियों के शौकीन है धवन

shikhar dhawan with his car
अपनी कार के साथ शिखर धवन (फोटो: ट्विटर)

बता दें कि एमएस धोनी की तरह धवन की महंगी-महंगी गाड़ियां रखने की शौकीन हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास एक मर्सिडीज GL350 CDI और एक ऑडी है। इसके अलावा धवन के पास हार्ले डेविडसन फैट बॉय, सुजुकी हायाबुसा, कावासाकी निंजा ZX-14R जैसे महंगी बाइक्स है।

यह भी पढ़ें: फादर्स डे पर खुश होने की बजाय मायूस हुए शिखर धवन, बेटे को खूब कर रहे हैं मिस

टैग:

श्रेणी:: भारत शिखर धवन

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।