• भारत के बाद एक और पड़ोसी देश को पाकिस्तान में सुरक्षा का डर सताने लगा है।

  • अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने पर संशय बना हुआ है।

भारत के बाद एक और टीम को पाकिस्तान में सता रहा है सुरक्षा का डर, सरकार से कर दी बड़ी मांग
पाकिस्तान (फोटो: ट्विटर)

2010 में लौहार में हुए आतंकी हमलों के बाद कई सालों तक किसी टीम ने पाकिस्तान दौरा नहीं किया, लेकिन फिर धीरे-धीरे कई टीमों ने पाकिस्तान जाना शुरू कर दिया। हालांकि, सुरक्षा अब भी एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है जिस वजह से भारतीय टीम वहां जाने को तैयार नहीं है। लेकिन, लगता है कि भारत के अलावा बांग्लादेश को भी पाकिस्तान में सुरक्षा का डर सताने लगा है।

दरअसल, बांग्लादेश टीम दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाने वाली है। पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी (21-25 अगस्त) तो दूसरे कराची (30 अगस्त-3 सितम्बर) में खेला जाना है। चूंकि, दोनों ही मुकाबले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत रखे हैं, ऐसे में बांग्लादेशी टीम का पाकिस्तान जाना जरूरी है। लिहाजा, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने अपनी सरकार से पाकिस्तान दौरे के लिए सुरक्षा सलाहकार उपलब्ध कराने को कहा है।

यह भी पढ़ें: तो 2025 में भारत आएगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम! वजह है ये बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट

बीसीबी क्रिकेट संचालन अध्यक्ष जलाल यूनुस ने कहा, “हम भी सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हैं, लेकिन सबकुछ जानने और सुरक्षा के संबंध में उनसे आश्वासन मिलने के बाद हमने यह दौरा तय किया है। साथ ही हमने सरकार से अनुरोध किया है कि दौरे के दौरान हमें एक सुरक्षा सलाहकार दिया जाए, जो सुरक्षा मुद्दों के संबंध में हर समय उनसे संपर्क बनाए रखेगा।” साथ ही उन्होंने आगे बताया कि किसी भी खिलाड़ी ने आगामी दौरे के लिए पाकिस्तान जाने पर किसी तरह की आपत्ति या समस्या नहीं उठाई है।

भारत के पाकिस्तान जाने की संभावनाएं बेहद कम

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल फरवरी-मार्च में पाकिस्तान में प्रस्तावित है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो बीसीसीआई एक बार फिर भारतीय टीम को आईसीसी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान भेजने के बिल्कुल भी मूड में नहीं है। कहा तो ये भी जा रहा है कि, भारत इस टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल में कराने के लिए आईसीसी से मांग कर सकता है। दूसरी ओर, कई पूर्व पाकिस्तान बीसीसीआई से भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने की लगातार गुहार लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी खेलने भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं, BCCI उपाध्यक्ष ने दे दिया जवाब

टैग:

श्रेणी:: पाकिस्तान

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।