• दुनिया के अमीर क्रिकेट बोर्ड की लिस्ट में भारत टॉप पर है।

  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी टॉप-5 की लिस्ट में शामिल है।

ये हैं दुनिया के पांच सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड, भारत का बजता है डंका
क्रिकेट बोर्ड (फोटो: ट्विटर)

19वीं सदी में इंग्लैंड से शुरू हुआ क्रिकेट आज के दौर में दुनिया के कई देशों में पैर पसार चुका है। खासतौर पर एशिया के कई देशों के अलावा यूरोप के कई देशों तक इस खेल ने अपनी अच्छी खासी पहचान बना लगी है। आलम यह है कि कमाई के मामले में क्रिकेट कई बड़े खेलों को टक्कर दे रहा है। इसका अंदाजा क्रिकेटर्स की होने वाली करोड़ों की कमाई से लगाया जा सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि आज की तारीख में दुनिया के पांच सबसे बड़े अमीर क्रिकेट बोर्ड (Richest Cricket Board) कौन-कौन से हैं।

भारत

लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई आता है। ये दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है। बीसीसीआई की कुल नेटवर्थ 2.2 अरब डॉलर यानि करीब 19,000 करोड़ रूपए है। एक समय काफी गरीब कहे जाने भारतीय क्रिकेट का अब वर्ल्ड क्रिकेट में डंका बजता है।

यह भी पढ़ें:  कैसे कमाता है दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड? BCCI की कमाई का ये है सोर्स

ऑस्ट्रेलिया

सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड की लिस्ट में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है। सीए (CA) की नेटवर्थ करीब 79 मिलियन डॉलर यानी 660 करोड़ रुपए है। यानि भारतीय क्रिकेट बोर्ड से ऑस्ट्रेलिया की नेटवर्थ तीन गुना कम है।

इंग्लैंड

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड भी इस रेस में ज्यादा पीछे नहीं है। EWB की कुल नेटवर्थ करीब 492 करोड़ रूपए है।

पाकिस्तान

पाकिस्तान क्रिकेट भी अमीर क्रिकेट बोर्ड्स की लिस्ट में शामिल है। भारत के पड़ोसी देश के क्रिकेट बोर्ड की कुल नेटवर्थ 458 करोड़ रूपए की है।

बांग्लादेश

दुनिया के पांच सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड की रेस में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड पांचवे नंबर पर है। इस बोर्ड की कुल नेटवर्थ 425 करोड़ रूपए है।

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिली बड़ी सफलता, न्यूजीलैंड के बाद एक और बड़ी टीम से सीरीज खेलेगी अफगानी टीम

टैग:

श्रेणी:: बीसीसीआई

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।