यूपी टी20 लीग की शुरूआत 25 अगस्त से हो रही है। 14 सितंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में उत्तरप्रदेश के कई क्रिकेटर्स अपना दमखम दिखाते नजर आएंगे। इसमें एक नाम कामिल खान का भी है जो इस बार लखनई फाल्कन्स के साथ जुड़े हुए हैं। उन्हें लखनऊ ने 2.4 लाख की रकम में अपनी टीम में शामिल किया था।
बता दें कि बाएं हाथ के बल्लेबाज कामिल यूपी टी20 लीग का पहला सीजन भी खेल चुके हैं। वह काशी रूद्रास का हिस्सा थे जिसने खिताब पर कब्जा किया था। इस युवा खिलाड़ी ने हमसे एक्सक्लूसिव बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने करियर में कोच, भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी कुलदीप यादव की भूमिका और अपने भविष्य को लेकर खुलकर चर्चा की। पेश से बातचीत के कुछ अंश।
सवाल: कैसी रही अब तक की क्रिकेटिंग जर्नी?
कामिल: मैं कानपुर में क्रिकेटरों को कोचिंग देने वाले कपिल पांडे सर के पास गया था। उन्होंने मुझे ट्रेनिंग दी। कपिल सर ने मेरी बहुत मदद की। उनकी ट्रेनिंग की बदौलत मैं यूपी के लिए अंडर-16, अंडर-19 खेला पाया। मैं आज जहां भी हूं उसमें मेरे पैरेंट्स और कोच ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है।
सवाल: आप एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, आप किसे अपना आइडल मानते हो?
कामिल: मैं अपना आइडल ऋषभ पंत को मानता हूं। उनके खेलने का तरीका मुझे बहुत पसंद है। पंत के छक्के देखने लायक होते हैं। खासतौर पर वह स्लॉग शॉट काफी अच्छा खेलते हैं।
यह भी पढ़ें: यूपी टी20 लीग में कितनी टीमें ले रही है हिस्सा? यहां देखें सभी के स्क्वाड में शामिल खिलाड़ियों की लिस्ट
सवाल: कुलदीप यादव के भी कोच कपिल पांडे हैं तो ट्रेनिंग के दौरान स्टार खिलाड़ी से क्या सीखने को मिला?
कामिल: जब भी कुलदीप भैया ट्रेनिंग में साथ आते हैं तो वह कुछ न कुछ सीखाते रहते हैं। अगर मैं गलत शॉट खेलता हूं तो वह बताते हैं कि ऐसा नहीं वैसे शॉट खेलो।
सवाल: कुलदीप के साथ आपका अनुभव कैसा है?
कामिल: कुलदीप भैया ट्रेनिंग सेशन के दौरान सीरियस रहते हैं। जबकि, फ्री टीम में बहुत हंसी-मजाक भी करते हैं। वह मजे ले लेते हैं। जैसे उन्होंने एक बार बोल दिया कि कामिल तुम बहुत मोटे हो गए हो, पेट कम करो अपना।
सवाल: भविष्य को लेकर आपकी क्या योजनाएं है?
कामिल: सबसे पहले तो मैं यूपी के लिए रणजी खेलना चाहता हूं। इस घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करके भारत के लिए खेलना चाहूंगा। मैं जब सोता हूं तो उस वक्त मेरे मन में यही ख्याल आते हैं कि मैं कितना मेहनत करू जिससे कि इंडिया के लिए खेल जाऊं।