• विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में कैच लेने के बाद बिहू डांस किया।

  • स्टार भारतीय बल्लेबाज मैदान पर महज अपनी उपस्थिति से ही फैंस का मनोरंजन कर देते हैं।

IND vs SL: दूसरे वनडे में कैच लेने के बाद बिहू डांस करते नजर आए विराट कोहली, सामने आया वीडियो
विराट कोहली (फोटो: ट्विटर)

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच दूसरे वनडे की शुरूआत कोलंबो में हो चुकी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने खबर लिखे जाने तक 45 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 197 रन बना लिए हैं। वहीं, श्रीलंकाई इनिंग्स के दौरान विराट कोहली का एक बार फिर मस्तीखोर अंदाज देखने को मिला।

दरअसल, श्रीलंकाई पारी के 27वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे अक्षर पटेल (Axar Patel) की गेंद पर सदीरा समरविक्रमा (14) ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया, गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई ऑफ साइड पर खड़े कोहली के हाथों में चली गई। विकेट के बाद तो जश्न बनता था तो ऐसे में उन्होंने इस बार बिहू डांस कर डाला। टीम में असाम के खिलाड़ी रियान पराग की तरफ इशारा करते हुए वह इस लोकल डांस को मैदान पर करते दिखे।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की तारीफ करते-करते विराट कोहली को भला-बुरा बोल गए अमित मिश्रा, खूब वायरल हो रहा पूर्व भारतीय क्रिकेटर का यह VIDEO

कोहली के डांस करते हुए वीडियो को सोनी लीव के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है। जिसके बाद फैंस की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है। एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा- विराट कोहली अपने आप में एक मनोरंजन पैकेज हैं। तो एक दूसरे यूजर ने लिखा-उनकी उपस्थिति से आपको स्टेडियम में कभी भी बोरियत महसूस नहीं होगी।

देखें वीडियो:

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद कोहली श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से वापसी कर रहे हैं। पहले वनडे में दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज ने 32 गेंदों में 24 रन की पारी खेली थी। हालांकि, ये रन टीम इंडिया की जीत के लिए काफी नहीं रहे। एक समय जीत के दहलीज पर खड़ी भारतीय टीम को टाई से ही संतोष करना पड़ा गया।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका में विराट कोहली के साथ बदतमीजी! स्टार क्रिकेटर के सामने ‘चोकली-चोकली’ कहकर चिल्लाने लगा शख्स, देखें VIDEO

टैग:

श्रेणी:: भारत विराट कोहली वीडियो

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।