दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) के पहले सीजन में युवा खिलाड़ी आयुष बडोनी का एक बार फिर तूफानी अंदाज देखने को मिला है। टूर्नामेंट में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के कप्तान बडोनी ने एक बार शानदार पचासा जड़ दिया है।
दरअसल, बीते 28 अगस्त को डीपीएल में साउथ दिल्ली का सामना सेंट्रल दिल्ली से हुआ। इस मैच में बडोनी ने 237 की स्ट्राइक रेट से 32 गेंदों में 76 रन ठोक दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के निकले। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत साउथ ने 5 विकेट के नुकसान पर 254 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में सेंट्रल दिल्ली की टीम 17.4 ओवरों में 132 रन पर ढेर हो गई।
बडोनी की शानदार पारी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ जिसमें वह अपने कड़ाकेदार शॉट्स से फैंस को खूब एंटरटेन कर रहे हैं। 24 वर्षीय खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन को देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।
देखें वीडियो:
Ayush Badoni is on a roll, blasting his way to 𝐅𝐈𝐅𝐓𝐘! 😍💥
Don’t miss the action, watch live on JioCinema & Sports18 2! 👀#AdaniDPLT20 #AdaniDelhiPremierLeagueT20 #DilliKiDahaad pic.twitter.com/1kxNQlQyCr
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 28, 2024
यह भी पढ़ें: ‘प्रैक्टिस के दौरान कुलदीप यादव मेरी बहुत मदद करते हैं’, यूपी के क्रिकेटर कामिल खान ने अपनी क्रिकेटिंग जर्नी पर खुलकर की बात
टूर्नामेंट में जड़ा लगातार तीसरा पचासा
बता दें कि इस शानदार पारी के साथ बडोनी का इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरा पचासा भी पूरा हो गया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इससे पहले पुरानी दिल्ली टीम के खिलाफ 20 गेंदों में 56 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। जबकि, इसके अगले ही मैच में वेस्ट दिल्ली लायंस के खिलाफ भी 28 गेंदों में 57 रन की धुआंधार पारी खेली।
दिल्ली प्रीमियर लीग में दूसरे सबसे ज्यादा रन स्कोरर हैं बदोनी
शानदार फॉर्म में चल रहे बदोनी दिल्ली प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।
अब तक खेले छह मैचों में युवा बल्लेबाज ने 53 की औसत से 320 रन बना दिए हैं। पहले नंबर पर साउथ दिल्ली टीम के ही प्रियांश आर्या हैं जिन्होंने इतने ही मैचों में 432 रन जड़ दिए हैं।