भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली इन दिनों मैदान से दूर चल रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद अब वह सीधे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नजर आने वाले हैं जिसकी शुरूआत 19 सितंबर से चेन्नई टेस्ट से होगी। इससे पहले विराट लंदन में छुट्टियां एंजॉय कर रहे हैं।
गौरतलब है कि स्टार भारतीय बल्लेबाज पत्नी अनुष्का शर्मा और अपने दोनों बच्चों के साथ लंदन में वक्त गुजार रहे हैं। इसी कड़ी में विराट से जुड़ी कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आते रहे हैं। कुछ समय पहले ही विराट और अनुष्का का लंदन के ईस्कॉन मंदिर में भजन-कीर्तन से जुड़ा वीडियो सामने आया था। इसी कड़ी में स्टार कपल का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट और अनुष्का आम आदमी की तरह शॉपिंग करने के बाद सड़क पार करते दिखे। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स की खूब प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
यहां देखें:
https://twitter.com/fairytaledustt_/status/1828261697527693810
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो डालना चाहती है ये महिला क्रिकेटर, भारतीय खिलाड़ी की है बहुत बड़ी फैन
हालांकि, ये वीडियो कब का है, हम इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं कर सकते है। कई सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि ये वीडियो पुराना है। चूंकि, विराट इस वक्त लंदन में ही ठहरें हुए हैं, ऐसे में उनका कोई भी वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर ले रहा है।
श्रीलंका दौरे पर नहीं चला कोहली का बल्ला
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होने के करीब एक महीने के बाद कोहली की वापसी श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज में हुई थी, लेकिन इस सीरीज में स्टार खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला। दौरे पर खेले तीन वनडे मैचों में विराट के स्कोर क्रमश: 24, 14 और 20 थे। अब उनकी नजरें होम टेस्ट सीजन में शानदार प्रदर्शन करने पर होगी।