• बीते सप्ताह क्रिकेट से जुड़ी कई खबरों ने सुर्खियां बटोरी।

  • भारतीय टीम के स्टार ओपनर खिलाड़ी शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

बांग्लादेश से टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी छिने जाने से लेकर शिखर धवन के रिटायरमेंट तक, इस सप्ताह की बड़ी खबरों पर एक नजर
साप्ताहिक क्रिकेट अपडेट (फोटो: ट्विटर)

बीते सप्ताह क्रिकेट से जुड़ी कई खबरों ने सुर्खियां बटोरी। इसमें एक तो बांग्लादेश से टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी छिना जाना रहा। देश में खराब स्थिति को देखते हुए आईसीसी ने इस बड़े आयोजन को दूसरे देश में शिफ्ट कर दिया है। इसके अलावा भारतीय टीम के स्टार ओपनर खिलाड़ी शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। एक नजर इस सप्ताह की बड़ी खबरों पर है।

दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीती टेस्ट सीरीज

दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज जीत ली। दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद कैरेबियाई टीम को प्रोविंस स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 40 रन से हार झेलनी पड़ी। सीरीज जीत के साथ ही अफ्रीकी टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने आप को मजबूत किया है।

ओवल इनविंसिबल्स ने जीता द हंड्रेड मेंस 2024 का जीता

द हंड्रेड 2024 का समापन हो चुका है। इस इंग्लिश टूर्नामेंट के मेंस केटेगरी में ओवल इनविंसिबल्स ने खिताब पर कब्जा किया। इसी के साथ ओवल की टीम टूर्नामेंट में दूसरी बार चैंपियन बनने में सफल हुई।

लंदन स्पिरिट्स बनी चैंपियन

द हंड्रेड 2024 के वुमेंस केटेगरी की बात करें तो लंदन स्पिरिट्स की टीम चैंपियन बनी। फाइनल में लंदन की टीम ने वेल्श फायर को रौंद ये कारनामा किया।

युवराज सिंह पर बनने जा रही है बायोपिक

भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह पर बायोपिक मूवी बनने जा रही है। 2019 में संन्यास ले चुके टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर फिल्म बनाने को लेकर भारत के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस में से एक टी-सीरीज ने हामी भरी है। इस काम में उनका साथ 200 नॉट आउट सिनेमा के रवि भागचंदका भी दे रहे हैं।

महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग की हुई शुरूआत

महिलाओं के लिए कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) की शुरूआत हो चुकी है। कुल तीन टीमों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला खिलाड़ी भी खेल रही हैं। इस लिस्ट में जोमिमाह रोड्रिग्स, शिखा पांडे समेत कई नाम शामिल है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 30 अगस्त को खेला जाएगा।

टेस्ट दौरों की शुरूआत

टी20 वर्ल्ड कप के बाद अब कई टीमें टेस्ट खेलती हुई नजर आ रही है। बांग्लादेश की टीम टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान आई हुई है। दौरे की शुरूआत 21 अगस्त को रावलपिंडी में पहले टेस्ट के साथ हो भी चुकी है। दूसरी और, श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच भी टेस्ट सीरीज का बिगुल बज चुका है।

यह भी पढ़ें: लेडी बुमराह को देखा क्या? स्टार भारतीय तेज गेंदबाज की तरह बॉलिंग करते वायरल हो रही है ये लड़की; देखें VIDEO

बांग्लादेश से छिनी गई महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी

बांग्लादेश में खराब हालातों को देखते हुए आईसीसी ने इस देश से महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी छीन ली है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब ये बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा।

सीएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स 2024 का हुआ आयोजन

सीएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स 2024 का आयोजन बुधवार, 21 अगस्त को मुंबई में हुआ। इस दौरान कई खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट में दिए योगदान के लिए अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सीएट पुरुष अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब जीता। वहीं, भारतीय महिला क्रिकेट में उभरती हुई सितारा दीप्ति शर्मा को उनके शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए सीएट महिला भारतीय गेंदबाज ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

टी20आई ट्राई सीरीज की शुरुआत

नीदरलैंड, यूएसए और कनाडा के बीच टी20आई ट्राई सीरीज 23 अगस्त को उट्रेच में शुरू हो गई है। यह टूर्नामेंट इन क्रिकेट खेलने वाले देशों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक शानदार मौका है।

शिखर धवन ने पूरी तरह से क्रिकेट को कहा अलविदा

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने एक भावुक घोषणा करते हुए अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। एक दशक से अधिक समय तक शानदार करियर के बाद, धवन अब भारत के लिए या फिर आईपीएल में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। इस फैसले के बाद पूरा क्रिकेट जगत उन्हें अपने शानदार करियर के लिए बधाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो डालना चाहती है ये महिला क्रिकेटर, भारतीय खिलाड़ी की है बहुत बड़ी फैन

टैग:

श्रेणी:: क्रिकेट

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।