बांग्लादेश में व्यापक विरोध प्रदर्शन का असर पूरे देश में देखने को मिला है। इससे क्रिकेट भी अछूता नहीं रहा। देश में असुरक्षा की स्थिति को देखते हुए बांग्लादेश में इस साल अक्टूबर में खेले जाने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप पर तलवार लटकती दिख रही है। संभव है कि, आईसीसी बांग्लादेश से इस आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी छीन ले। जिसके बाद अटकलें लगनी शुरू हो गई कि भारत इस वर्ल्ड कप की मेजबानी कर सकता है। इन सबके बीच बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड की राय स्पष्ट कर दी है।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए जय शाह ने बताया कि वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए पूछा गया, लेकिन बीसीसीआई ने साफतौर पर इससे इनकार कर दिया। वजहों का खुलासा करते हुए बीसीसीआई सेक्रेटरी ने बताया कि भारत को अगले साल महिलाओं का वनडे वर्ल्ड कप होस्ट करना है। ऐसे में वो लगातार आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी में कोई दिलचस्पी नहीं रखते।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलेंगे चैंपियंस ट्रॉफी, जय शाह ने कर दिया कंफर्म
शाह ने कहा, “उन्होंने पूछा था कि क्या BCCI महिला टी20 वर्ल्ड कप को होस्ट कर सकती है, लेकिन मैंने स्पष्ट मना कर दिया। उस समय हमारे यहां मॉनसून सीजन चल रहा होगा और अगले साल हमें वैसे भी महिला वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है। मैं ऐसी भ्रांति नहीं फैलाना चाहता कि हम लगातार वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की मेजबानी करना चाहते हैं।”
बता दें कि बांग्लादेश में वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक खेला जाना प्रस्तावित है। चूंकि, इसके शुरू होने में दो महीने से भी कम समय बचा है, ऐसे में संभावना है कि बांग्लादेश में खराब स्थिति को देखते हुए आईसीसी इस टूर्नामेंट को नए वेन्यू पर शिफ्ट कर दे। भारत के होस्ट करने से मना कर देने के बाद अब श्रीलंका या फिर संयुक्त अरब अमीरात में इसे कराया जा सकता है।