• संजू सैमसन ने दिलीप ट्रॉफी में शानदार शतक जड़ा।

  • दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 104 के शानदार स्ट्राइक रेट से पारी खेली।

12 चौके, 3 छक्के… संजू सैमसन ने दिलीप ट्रॉफी में बल्ले से काटा गद्दर, जड़ दिया शानदार शतक
संजू सैमसन (फोटो: ट्विटर)

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है जिसपर फैंस की निगाहें हैं। लेकिन, दूसरी तरफ खेले जा रहे दिलीप ट्रॉफी में संजू सैमसन ने अपने बल्ले से गद्दर काट दिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अनंतपुर में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया-डी के लिए खेलते हुए शानदार शतक जड़ा।

सैमसन ने इंडिया-बी के खिलाफ 104 के शानदार स्ट्राइक रेट से 101 गेंद में 106 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने अपना शतक महज 94 गेंदों में ही पूरा कर लिया। स्टार बल्लेबाज ने अपनी पारी में 12 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के जड़े। इस दिलीप ट्रॉफी सीजन में ये सबसे तेज शतक है।

बता दें कि सैमसन का यह फर्स्ट क्लास में 11वां शतक है। उन्होंने पांच सालों के बाद घरेलू क्रिकेट में शतक जड़ा है। स्टार बल्लेबाज ने आखिरी बार साल 2019 में पश्चिम बंगाल के खिलाफ 116 रन की शानदार शतक जड़ा था। हालांकि, तब से उन्होंने महज नौ ही मुकाबले खेले।

यह भी पढ़ें: लाइमलाइट से दूर रहती हैं RR कैप्टन संजू सैमसन की वाईफ, देखें इस खूबसूरत जोड़ी की 10 अनदेखी तस्वीरें

आपको बता दें कि दिलीप ट्रॉफी के पहले मुकाबले में सैमसन को बेंच पर बैठना पड़ा था। जबकि, दूसरे मुकाबले में अय्यर ने उन्हें मौका दिया था। हालांकि, वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। लेकिन, इस टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में सैमसन ने दमदार वापसी करते हुए इंडिया-बी के गेंदबाजों की जमकर-धुनाई कर दी।

मुकाबले की बात करें तो सैमसन (106) के अलावा देवदत्त पडिक्कल ( 50), केएस भरत (52) और रिकी भूई (56) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत ने इंडिया-डी ने पहली पारी में 349 रन बनाए। जवाब में इंडिया-बी ने खबर लिखे जाने तक अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए हैं।

यह भी पढ़ें: अमीर भारतीय क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हैं संजू सैमसन, जाने RR कैप्टन की कमाई से लेकर नेटवर्थ तक की हर जानकारी

टैग:

श्रेणी:: दिलीप ट्रॉफी संजू सैमसन

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।