मशहूर टीवी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति‘ का 16वां सीजन चल रहा है। इस दौरान शो के होस्ट और महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर कई लोग बैठ चुके हैं और मोटा पैसा जीतकर घर लौटे हैं। हर सीजन की तरह से इस बार प्रतिभागियों से क्रिकेट से जुड़े सवाल पूछे जा रहे हैं। इसी कड़ी में इस मशहूर शो में एक टी20 वर्ल्ड कप को लेकर सवाल किया गया जिसका खिताब भारतीय टीम ने जीता था।
सवाल ये था कि इनमें से कौन सा खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय दल का हिस्सा नहीं था। इसके लिए चार विकल्पों दिए गए जिसमें कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और सूर्यकुमार यादव के नाम थे। खास बात ये है कि ये सवाल कुल 40 हजार रूपयों के लिए था।
जो भारतीय क्रिकेट को रेगुलर देखते होंगे, उनके लिए ये बेहद आसान सवाल है। कुलदीप वर्ल्ड कप में प्रमुख स्पिनर के तौर पर खेले थे जबकि जडेजा ने भी अपनी ऑलराउंड भूमिका निभाई थी। जबकि, सूर्या का फाइनल वाला कैच को भला कौन भूल सकता है जिसकी बदौलत भारत के हाथ से ट्रॉफी जाते-जाते बच गई। ऐसे में सही जवाब अश्विन है।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के साथ ही खत्म हो गया इन खिलाड़ियों का करियर, देखें संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
A cricket related question in KBC for 40,000 INR. pic.twitter.com/GF3Lc3Kal6
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 11, 2024
आपको बता दें कि भारत के स्टार स्पिनर अश्विन वनडे वर्ल्ड कप 2023 टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें केवल एक ही मैच खेलने का मौका मिला। पिछले दो सालों से वह भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में बेहद कम नजर आते हैं। हालांकि, वह टेस्ट मैच खेलते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भी उन्हें चुना गया है।
इससे पहले केबीएसी के इसी सीजन में क्रिकेट को लेकर सवाल पूछा गया था कि चेन्नई में जन्मा कौन सा क्रिकेटर मशहूर कुट्टी स्टोरीज नाम का टॉक शो की मेजबानी करता है। इसके चार विकल्पों के रूप में दिनेश कार्तिक, अश्विन, वाशिंगटन सुंदर और संजू सैमसनका नाम था। जिसका सही जवाब भी अश्विन ही है।