• 17 साल बाद प्रमुख सीरीज की वापसी की संभावना जताई जा रही है।

  • अगर ऐसा हुआ तो विराट कोहली और बाबर आजम एक ही टीम में खेलते हुए दिख सकते हैं।

तो विराट कोहली और बाबर आजम एक ही टीम में खेलते हुए आएंगे नजर! 17 साल बाद हो सकती है इस प्रमुख सीरीज की वापसी
बाबर आजम और विराट कोहली (फोटो: ट्विटर)

भारत और पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी अब एक ही टीम में खेलते हुए दिख सकते हैं। जी हां आपने सही पढ़ा। 17 साल बाद चर्चा है कि स्टार खिलाड़ियों से सजी ‘एफ्रो-एशिया कप’ की वापसी हो सकती है। इस टूर्नामेंट में एशिया और अफ्रीका की टीमें आपस में भिड़ती हैं। अगर ऐसा हुआ तो विराट कोहली और बाबर आजम एशिया-XI की टीम के लिए खेलते हुए दिख सकते हैं।

अफ्रीकी क्रिकेट संघ के चेयरमैन समोद दामोदर ने कहा, ‘मुझे इस बात का बहुत दुख है कि यह (एफ्रो-एशिया कप) नहीं हो पाया। ACA की तरफ से पर्याप्त पहल नहीं हुई, लेकिन अब इस पर फिर से विचार किया जा रहा है। मुझे लगता है कि यह मूल रूप से समझ की कमी और अवधारणा को न समझ पाने के कारण हुआ था। हमारे सदस्यों को इसका पछतावा है। अफ्रीका को इसे आगे बढ़ाने की जरूरत थी।’

गौरतलब है कि जय शाह दिसंबर से नए आईसीसी चेयरमैन की जिम्मेदारी संभालने वाले हैं। तो दूसरी ओर पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी एशियन क्रिकेट कॉन्सिल के नए प्रेसिडेंट बन चुके हैं। क्रिकबज के हवाले से खबर आई है कि ‘एफ्रो-एशिया कप’ की संभावित वापसी पर चर्चा हो रही है और शाह इसमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: आईसीसी चेयरमैन बनते ही जय शाह ने बताई अपनी प्राथमिकता, आगामी प्लान का भी किया खुलासा

2005 में पहली बार खेला गया था एफ्रो-एशिया कप

आपको बता दे क 2005 में पहली बार एफ्रो-एशिया कप का आयोजन किया गया था। एशिया कप की टीम में वीरेंद्र सहवाग, आशीष नेहरा, जहीर खान, शाहिद अफरीदी, कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, इंजमाम उल हक, और शोएब अख्तर जैसे दिग्गज खिलाड़ी थे। तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही थी।

हालांकि, 2027 संस्करण में एशियाई टीम ने पूरी तरह से डोमिनेट करते हुए अफ्रीकी-XI टीम का सीरीज में 3-0 से सफाया कर दिया था। इसी एफ्रो-एशिया कप सीरीज में एमएस धोनी के 139 रनों की तूफानी पारी को भला कौन भूल सकता है। जबकि, उसके बाद से अब तक इस प्रमुख सीरीज का आयोजन नहीं हो सका है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में छुट्टियां मनाने पहुंचा इंग्लैंड का ये स्टार क्रिकेटर, तस्वीरें हुईं वायरल

टैग:

श्रेणी:: क्रिकेट न्यूज़

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।