भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी शिखर धवन ने कुछ समय पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी फैंस के बीच साझा की थी। भले ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है, लेकिन वह भी रिटायर्ड खिलाड़ियों के टी20 टूर्नामेंट लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेल रहे है। इस लीग में पहले बार खेलने उतरे धवन ने अपने बल्ले से धमाल मचा दिया है।
दरअसल, बीते सोमवार 23 सितंबर को गुजरात ग्रेट्स का सामना सदर्न सुपरस्टार्स से हुआ। जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात के कप्तान धवन शानदार फॉर्म में दिखे। 144 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 48 गेंदों में 52 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और तीन छक्के निकले। ये धवन की इस टूर्नामेंट में पहली फिफ्टी थी। हालांकि, उनकी पारी बेकार गई क्योंकि उनका साथ किसी अन्य बल्लेबाज ने नहीं दिया। लिहाजा, टीम को 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
एलएलसी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर धवन की पारी का एक वीडियो शेयर किया गया है, जो खूब वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: शिखर धवन के रिटायरमेंट पर क्या बोले रोहित शर्मा और विराट कोहली? यहां देखें
देखें वीडियो:
Gabbar ka dhoom dhadakka 💥
Catch the second innings action live only on @StarSportsIndia & @FanCode 📺#BossLogonKaGame #SSvGG #LegendsLeagueCricket #LLCseason3 #LLCT20 #Jodhpur pic.twitter.com/CBHXivtHtr
— Legends League Cricket (@llct20) September 23, 2024
जोधपुर में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सदर्न की टीम पूरे 20 ओवर में महज 144 रन ही बना पाई जो जीत के लिए काफी साबित हुई। चतुरंगा डी सिल्वा ने सबसे ज्यादा 53 रन रन बनाए। 28 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और दो छक्के जड़े। गुजरात की तरफ से मनन शर्मा ने सबसे ज्यादा छह विकेट झटके। जवाब में धवन की टीम पूरे 20 ओवर खेलकर नौ विकेट के नुकसान पर महज 118 रन ही बना पाई। कप्तान के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। सदर्न की तरफ से पवन नेगी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। अब्दुर रज्जाक को भी दो विकेट हासिल हुआ।