• शिखर धवन ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट में शानदार फिफ्टी जड़ी।

  • स्टार बल्लेबाज ने कुछ समय पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था।

रिटायरमेंट के बाद LLC में शिखर धवन का धमाल, रिटायर्ड खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में खेल डाली शानदार अर्धशतकीय पारी; देखें वीडियो
शिखर धवन (फोटो: ट्विटर)

भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी शिखर धवन ने कुछ समय पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी फैंस के बीच साझा की थी। भले ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है, लेकिन वह भी रिटायर्ड खिलाड़ियों के टी20 टूर्नामेंट लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेल रहे है। इस लीग में पहले बार खेलने उतरे धवन ने अपने बल्ले से धमाल मचा दिया है।

दरअसल, बीते सोमवार 23 सितंबर को गुजरात ग्रेट्स का सामना सदर्न सुपरस्टार्स से हुआ। जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात के कप्तान धवन शानदार फॉर्म में दिखे। 144 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 48 गेंदों में 52 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और तीन छक्के निकले। ये धवन की इस टूर्नामेंट में पहली फिफ्टी थी। हालांकि, उनकी पारी बेकार गई क्योंकि उनका साथ किसी अन्य बल्लेबाज ने नहीं दिया। लिहाजा, टीम को 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

एलएलसी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर धवन की पारी का एक वीडियो शेयर किया गया है, जो खूब वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: शिखर धवन के रिटायरमेंट पर क्या बोले रोहित शर्मा और विराट कोहली? यहां देखें

देखें वीडियो:

जोधपुर में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सदर्न की टीम पूरे 20 ओवर में महज 144 रन ही बना पाई जो जीत के लिए काफी साबित हुई। चतुरंगा डी सिल्वा ने सबसे ज्यादा 53 रन रन बनाए। 28 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और दो छक्के जड़े। गुजरात की तरफ से मनन शर्मा ने सबसे ज्यादा छह विकेट झटके। जवाब में धवन की टीम पूरे 20 ओवर खेलकर नौ विकेट के नुकसान पर महज 118 रन ही बना पाई। कप्तान के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। सदर्न की तरफ से पवन नेगी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। अब्दुर रज्जाक को भी दो विकेट हासिल हुआ।

यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट से पहले करोड़ों के मालिक बन चुके हैं शिखर धवन, जानिए स्टार भारतीय क्रिकेटर की कितनी है संपत्ति

टैग:

श्रेणी:: लीजेंड्स लीग क्रिकेट वीडियो शिखर धवन

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।