• भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया।

  • विराट कोहली भी मथुरा स्थित उनके आश्रम पहुंच पहले आशीर्वाद ले चुके हैं।

विराट कोहली के बाद इस भारतीय ऑलराउंडर ने प्रेमानंद महाराज का लिया आशीर्वाद, पूछे अपने सवाल तो बाबा ने बेहद शालीनता से दिए जवाब
भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो: ट्विटर)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पिछले कुछ सालों से भक्ति भाव में काफी ध्यान लगा रहे हैं। वहीं, पिछले साल ही नीम करोली बाबा का आशीर्वाद लेने कैंची धाम पहुंचे थे। इसके अलावा फिलहाल, लंदन में वक्त गुजार रहे विराट अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ इस्कॉन मंदिर में भजन-कीर्तन करते नजर आए थे। जबकि, वह प्रेमानंद महाराज का भी आशीर्वाद लेने उनके मथुरा स्थित आश्रम पहुंच चुके हैं। वहीं, अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर ने भी प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया है और साथ ही अपनी समस्या भी बताई है।

दरअसल, दीप्ति शर्मा ने भक्ति के चौखट पर अपनी हाजिरी लगाई है। इस दौरान उन्होंने प्रेमानंद जी से सबसे पहले पूछा कि जब चाह कर भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो काफी नकारात्मकता आ जाती है। ऐसे में अच्छे प्रदर्शन के लिए क्या करना चाहिए? इसके अलावा दीप्ति ने ये पूछा कि हमारी टीम लगातार मैच जीतती है लेकिन फाइनल में आकर छोटी सी गलती से हार मिलती है, ऐसा क्यों होता है?

प्रेमानंद महाराज ने भारतीय महिला खिलाड़ी के सवालों का जवाब देते हुए कहा, “संयमी इंसान हर फील्ड में सफलता प्राप्त करता है। थोड़ी सफलता आने पर हम लोग संयम खो देते है, हार-जीत तो लगी रहती है। अगर संयम और अभ्यास इन दोनों का हमारे जीवन में बराबर योग है तो कोई भी हमे हरा नहीं कर सकता। इसके लिए रोज अभ्यास जरूरी है। हमारी सावधानी, संयम और अभ्यास हटा तो चूक हो सकती है।”

यह भी पढ़ें: पत्नी संग भजन-कीर्तन सुनते दिखे विराट कोहली, लंदन से तस्वीरें आई सामने

दीप्ति ने द हंड्रेड में अपनी टीम को बनाया था चैंपियन

आपको बता दें कि दीप्ति हाल ही में खत्म द हंड्रेड लीग में लंदन स्पिरिट्स के लिए खेली थी जिसमें उन्होंने अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया। स्टार ऑलराउंडर ने इंग्लिश लीग के फाइनल में जोरदार छक्का जड़ लंदन की टीम को जीता दिया था। अब इस भारतीय खिलाड़ी की निगाहें अक्टूबर में संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप पर है।

यह भी पढ़ें: स्टार भारतीय महिला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा का ‘द हंड्रेड’ में कमाल, फाइनल में छक्का जड़ अपनी टीम को बनाया चैंपियन

टैग:

श्रेणी:: दीप्ति शर्मा

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।