• बांग्लादेश के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज में बाबर आजम पूरी तरह से फेल हो गए हैं।

  • खराब प्रदर्शन की वजह से इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है।

PAK vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी फेल हुए बाबर आजम तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, पूर्व कप्तान के खूब मजे ले रहे हैं यूजर्स
बाबर आजम (फोटो: ट्विटर)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम बेहद की खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की होम सीरीज में पूर्व टेस्ट कप्तान बाबर पूरी तरह से फेल हो गए हैं। रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट के बाद दूसरे टेस्ट में भी वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। अहम मुकाबले में बाबर पहली पारी में 33 रन तो दूसरी पारी में महज 11 रन बना सके। उनके खराब प्रदर्शन की वजह से पाकिस्तान के लिए सीरीज बचाना लगभग असंभव सा हो गया है। लिहाजा, सोशल मीडिया यूजर्स इस स्टार खिलाड़ी को ट्रोल करना शुरू कर चुके हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है।

आपको बता दें कि पिछले डेढ़ साल से बाबर के बल्ले से शतक तो दूर एक अर्धशतक भी नहीं निकला है। इस दौरान 16 टेस्ट पारियों में ये पाकिस्तानी खिलाड़ी सिर्फ 331 रन ही बना सका है, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 41 रन है। रावलपिंडी में ही बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट की दोनों पारियों में बाबर क्रमश: 0 और 22 रन बना सके थे।

यह भी पढ़ें: बाबर आजम को पसंद है महिलाओं की जींस पहनना? सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के कप्तान की वायरल हो रही ये तस्वीरें

टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का हो सकता है सूपड़ा साफ

गौरतलब है कि पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से विशाल जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त बना ली थी। जबकि, दूसरे टेस्ट में भी मेहमान टीम जीत के कगार पर खड़ी है। खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 42 रन बना लिए हैं। इस टीम को 2-0 से सीरीज जीतने के लिए अब महज 143 रन की दरकार है और ऊपर से एक दिन और पूरे 10 विकेट हाथ में हैं।

यहां देखें लोगों के रिएक्शन:

https://twitter.com/babarazam228/status/1830497691714871770

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में फेल होने के बाद बौखलाए बाबर आजम, प्रैक्टिस सेशन के दौरान गेंद पर ही निकाल दिया गुस्सा

टैग:

श्रेणी:: पाकिस्तान बाबर आजम

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।