• बांग्लादेश के खिलाफ फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से बाबर आजम को बड़ी सजा मिली है।

  • शान मसूद की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम का अपने घर में ही 0-2 से सफाया हो गया।

बाबर आजम पर टूटा दुखों का पहाड़, बांग्लादेश के खिलाफ फ्लॉप प्रदर्शन करने के बाद मिली ये बड़ी सजा
बाबर आजम (फोटो: ट्विटर)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को बड़ा झटका लग चुका है। पूर्व पाक कप्तान बाबर को बांग्लादेश के खिलाफ खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा है।

दरअसल, आईसीसी ने हाल ही नई टेस्ट रैंकिंग जारी की है। इस बार बाबर को काफी तगड़ा नुकसान हो गया है। अब वह टॉप-10 टेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट से बाहर हो चुके हैं। पिछले हफ्ते रैंकिंग में नौवें स्थान पर रहने वाले बाबर को अब तीन पायदान का नुकसान हो गया है। अब वह 712 रेटिंग के साथ 12वें नंबर पर पहुंच चुके हैं। 5 साल बाद ऐसा मौका आया है जब बाबर टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 से बाहर हुए हैं।

यह भी पढ़ें: बाबर आजम अपने परिवार में इकलौते नहीं हैं क्रिकेटर, उनके अलावा तीन और भाई भी पाकिस्तान के लिए खेल चुके हैं क्रिकेट

खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं बाबर

आपको बता दें कि पिछले डेढ़ साल से बाबर के बल्ले से शतक तो दूर एक अर्धशतक भी नहीं निकला है। बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज की चार पारियों में वह महज 66 रन ही बना सके। वहीं, पिछली 16 टेस्ट पारियों में उनके प्रदर्शन की बात करें तो ये पाकिस्तानी खिलाड़ी सिर्फ 331 रन ही बना सका है, जिसमें बेस्ट स्कोर 41 रन है। बाबर के खराब प्रदर्शन की वजह से पाकिस्तान टीम को हाल ही में बड़ा नुकसान भुगतना पड़ गया है। शान मसूद की अगुवाई वाली टीम का अपने घर में ही 0-2 से सफाया हो गया।

बता दें कि बांग्लादेश के बाद इंग्लैंड की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान आ रही है। 1 अक्टूबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में बाबर की नजरें अपनी फॉर्म वापिस हासिल करने पर होगी।

यह भी पढ़ें: बाबर आजम को पसंद है महिलाओं की जींस पहनना? सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के कप्तान की वायरल हो रही ये तस्वीरें

टैग:

श्रेणी:: पाकिस्तान बाबर आजम

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।