• बाबर आजम टायर कंपनी के एड में नजर आए हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

  • एड में किंग शब्द का इस्तेमाल करने पर सोशल मीडिया यूजर्स बाबर को ट्रोल भी कर रहे हैं।

Watch: टायर कंपनी के ऐड में दिखे बाबर आजम, वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स खूब ले रहे हैं मजे
बाबर आजम, विराट कोहली (फोटो: ट्विटर)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का पिछले डेढ़ साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्ला शांत सा हो गया है। वह हाल ही में खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप और न ही बांग्लादेश के खिलाफ घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर सके। वह कुल चार पारियों में महज 64 रन ही बना पाए, जिसका खामियाजा पाकिस्तानी टीम को भी भुगतना पड़ा। बांग्लादेश ने 2-0 से सीरीज में पाकिस्तान का सफाया कर इतिहास रचा दिया।

टेस्ट सीरीज के बाद पाकिस्तान में इन दिनों चैंपियंस वनडे कप खेला जा रहा है। इस घरेलू टूर्नामेंट में बाबर शतक जड़ चुके हैं जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने इंग्लैंड में खिलाफ टेस्ट में वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इसी बीच स्टार खिलाड़ी का एक ऐड काफी सुर्खियां बटोर रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह एक पाकिस्तान की कंपनी पैंथर्स टायर्स का ऐड कर रहे हैं।

इस दौरान बाबर एक बाइक पर बैठे दिख रहे हैं और बैकग्राउंड में ’56’ नंबर लिखा हुआ है। साथ ही वह जैकेट पहने हुए हैं जिसपर किंग बाबर लिखा हुआ है। साथ में वह टायर के प्रोमोशनल डायलॉग बोलते हैं।

देखें वीडियो:

यह भी पढ़ें: सरफराज अहमद ने लाइव मैच में बाबर आजम का उड़ाया मजाक, स्टार बल्लेबाज ने भी दिया करारा जवाब; देखें वीडियो

बाबर के ऐड का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की खूब प्रतिक्रिया सामने आ रही है। लोग किंग वाले जैकेट को लेकर इस पाकिस्तानी खिलाड़ी के मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने कहा- ये खुद को किंग समझते हैं। जबकि एक अन्य यूजर ने विराट कोहली को मेंशन करते हुए कहा- भाई कोहली जिसको सब किंग बुलाते हैं, वो खुद बोला है मुझे किंग मत बोलो। और ये खुद को किंग समझ बैठा है।

आपको बता दें कि पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भी बाबर को पाकिस्तानी टायर कंपनी पैंथर्स के ऐड में देखा गया था। उस समय एड में वह आंखों पर पट्टी बांध गेंद को टायर के बीच से पार करते दिखाई दिए थे। जिसके बाद भी लोगों ने बाबर के मजे ले लिए थे।

विराट कोहली और रोहित शर्मा भी हैं बड़ी कंपनियों के ब्रांड एम्बेसडर

बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा भी भारत की बड़ी टायर कंपनियों के ब्रांड एम्बेसडर हैं। जहां कोहली 2025 तक एमआरएफ के साथ जुड़े हुए है जिसके लिए कंपनी उन्हें 12.5 करोड़ रूपए सलाना देती है। तो वहीं, रोहित भी सीएट टायर्स के साथ जुड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें: तो विराट कोहली और बाबर आजम एक ही टीम में खेलते हुए आएंगे नजर! 17 साल बाद हो सकती है इस प्रमुख सीरीज की वापसी

टैग:

श्रेणी:: पाकिस्तान बाबर आजम वीडियो

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।