• बांग्लादेश क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन टी20आई मुकाबले खेलने के लिए भारत पहुंच चुकी है।

  • चेन्नई में लैंड करते ही बांग्लादेश टीम की सुरक्षा में कड़े इंतजाम दिखे।

VIDEO: भारत पहुंची बांग्लादेश क्रिकेट टीम, सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी न मार पाए पर
बांग्लादेश क्रिकेट टीम (फोटो: ट्विटर)

बांग्लादेश क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन टी20आई मुकाबले खेलने के लिए भारत पहुंच चुकी है। बीते रविवार, 15 सितंबर को बांग्ला टाइगर्स ने चेन्नई में लैंड किया। मेहमान टीम का होटल में दमदार तरीके से स्वागत किया है। इस दौरान टीम की सुरक्षा अभेद्द नजर आई।

इंटरनेशनल क्रिकेट टीमों के प्रोटोकॉल के अनुसार, बांग्लादेश की टीम बस को भी दो पुलिस गाड़ियों ने अपने सुरक्षा घेरे में रखा हुआ था। जबकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम पहले फ्लोर पर ठहरी हुई है और इस दौरान सुरक्षा के कड़े-बंदोबस्त किए गए हैं। खबरों की मानें तो, पहले फ्लोर पर ही सुरक्षकार्मियों ने पहरा लगा रखा है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से बांग्लादेश अशांति की स्थिति में है। वहां छात्रों के व्यापक विरोध प्रदर्शन के चलते पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपना पद छोड़ना पड़ा गया था। इस दौरान बांग्लादेश में सांप्रदायिक झड़पों की खबरें सामने आई। लेकिन, इन सबके बावजूद बांग्लादेश ने पाकिस्तान में जाकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेला और 2-0 से जीत कर भी लौटे।

वहीं, अब ये टीम टीम इंडिया को चुनौती देने के लिए लैंड कर चुकी है। मालूम हो कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को आश्वासन दिया है कि देश में टीम के तीन सप्ताह के स्टे के दौरान पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें: ‘मुझे ये भारतीय खाना बहुत पसंद है’, बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी संभालते ही मोर्ने मोर्कल ने अपने पसंदीदा भारतीय फूड कर दिया खुलासा

कप्तान शंटो ने भारत को दी चुनौती

चूंकि, बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को हारकर भारत आई है, ऐसे में इस टीम के तेवर काफी आक्रमक नजर आ रहे हैं। तभी तो बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने भारत रवानगी से पहले रोहित शर्मा एंड कंपनी को धमकी भरे अंदाज में चेतावनी दे डाली।

उन्होंने कहा, ‘हम बहुत दूर की नहीं सोचते, लेकिन हम भारत के खिलाफ जीतने की मानसिकता से उतरेंगे। हम जानते हैं भारत हमसे बेहतर टीम है, टीम इंडिया की रैंकिंग्स हमसे बेहतर है, लेकिन हमारी कोशिश होगी कि टेस्ट को आखिरी दिन तक खींचा जाए, भारतीय टीम को आसानी से जीतने नहीं दिया जाए।’

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका! ये स्टार बल्लेबाज हुआ चोटिल

टैग:

श्रेणी:: IND vs BAN क्रिकेट

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।