• रोहित शर्मा के बड़े फैन ने अपनी पीठ पर स्टार क्रिकेटर के सारे रिकॉर्ड्स का टूटा गुदवा लिया है।

  • कानपुर में खेले जाने वाले भारत-बांग्लादेश टेस्ट से पहले हिटमैन की दिवानगी देखने को मिली है।

रोहित शर्मा का एक फैन ऐसा भी भी, अपनी पीठ पर गुदवा रखे हैं हिटमैन के सभी रिकॉर्ड
रोहित शर्मा (फोटो: ट्विटर)

क्रिकेट हो या फिर कोई भी खेल, उसमें फैंस का बहुत बड़ा रोल होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यही फैंस मैदान पर पहुंच खेल को जीवित रखने का काम करते हैं। खासतौर पर भारत में आप सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन सुधीर को तो जानते ही होंगे जिन्होंने अपने पूरे शरीर पर मास्टर ब्लास्टर के नाम और जर्सी का नंबर बनवा रखा है। दीवानगी ऐसी कि मैच जहां भी हो वहां उनका पहुंचना तय है। वहीं, भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जाने दूसरे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा का जबरा फैन मिला है।

कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में टिकट काउंटर के बाहर रोहित का एक ऐसा जबरा फैन दिखा जो खूब वायरल हो रहा है। उसकी स्टार क्रिकेटर की प्रति दिवानगी का अंगाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसने अपने शरीर पर न सिर्फ रोहित का नाम और जर्सी लिखवाया है बल्कि साथ ही भारतीय कप्तान के रिकॉर्ड भी गुदवा रखे हैं।

हिटमैन के इस अनोख फैन ने अपने शरीर पर रोहित की वनडे में तीन डबल सेंचुरी से लेकर T20 में उनके चार शतक के रिकॉर्ड को भी अपनी पीठ पर गुदवाया है। इसके अलावा शख्स ने टैटू की तरह ये भी गुदवा लिया कि रोहित ने किन देशों के खिलाफ T20 में शतक जमाया है और उस पारी में कितने रन बनाए।

rohit sharma
रोहित शर्मा फैन (फोटो: ट्विटर)

यह भी पढ़ें: ‘मोहम्मद सिराज ऑफिशियल आईडी है’, चेन्नई टेस्ट में शुभमन गिल ने भारतीय तेज गेंदबाज के लिए मजे; देखें वीडियो

शख्स ने बताया कि वह रोहित शर्मा का सबसे बड़े फैन है जिस वजह से उन्होंने अपनी पीठ पर उनके नाम और जर्सी नंबर समेत उनके रिकॉर्ड गुदवाए हैं। वह बस एक बार रोहित शर्मा से मिलना चाहते हैं। ये अनोखा फैन दूसरों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। आपको बता दें कि रोहित के सबसे बड़े फैन के नाम जितेंद्र कुमार है जो यूपी के बांदा जिले के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट की टिकट्स की धड़ाधड़ हो रही है बिक्री, जानिए क्या रखी गई है कीमत

टैग:

श्रेणी:: रोहित शर्मा

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।