दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन का समापन हो चुका है। 17 अगस्त को शुरू हुई इस लीग का फाइनल मुकाबला बीते रविवार, आठ सितंबर को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला गया। खिताबी मुकाबले में ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को रोमांचक मुकाबले में तीन रन से हराकर टूर्नामेंट का पहला टाइटल जीता।
मयंक रावत (39 गेंदों पर नाबाद 78 रन) की शानदार पारी की बदौलत फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए ईस्ट दिल्ली की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। मयंक ने अपनी पारी में सात चौके और छह छक्के जड़े। साउथ दिल्ली के लिए युवा कुलदीप यादव और राघव सिंह ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
𝐓𝐡𝐞 𝐈𝐧𝐚𝐮𝐠𝐮𝐫𝐚𝐥 𝐂𝐡𝐚𝐦𝐩𝐢𝐨𝐧𝐬 of #AdaniDPLT20 🤩🙌#AdaniDelhiPremierLeagueT20 #DilliKiDahaad pic.twitter.com/C6ky6JXmKU
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) September 9, 2024
खिताबी मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ दिल्ली के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे आयुष बडोनी (7) और प्रियांश आर्य (6) बड़ी पारी खेलने में विफल रहे। एक समय 81 रनों पर छह विकेट खोकर संघर्ष कर रही इस टीम की हार साफ नजर आ रही थी, लेकिन तेजस्वी दहिया ने एक छोर संभाले रखा और 42 गेदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 68 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। हालांकि, टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली ये टीम लक्ष्य से महज तीन रन दूर रह गई।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6… दिल्ली प्रीमियर लीग में युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने युवराज सिंह की दिलाई याद, एक ओवर में जड़े छह छक्के; देखें वीडियो
Mayank Rawat’s starry innings in the #AdaniDPLT20 final earns him the Adani Player of the Match award from the Deputy League Commissioner, Ms. Rajni Abbi! 🌟💯#AdaniDelhiPremierLeagueT20 #DilliKiDahaad | @AdaniOnline @AdaniSportsline @delhi_cricket pic.twitter.com/0G8rxEVR27
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) September 8, 2024
साउथ दिल्ली ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 180 रन बनाए। ईस्ट दिल्ली की जीत में उनके तेज गेंदबाद सिमरजीत सिंह और रौनक वाघेला का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने फाइनल मुकाबले में 3-3 विकेट अपने नाम किए। जबकि, शानदार बल्लेबाजी करने वाले मयंक को प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।
Upasana Yadav’s match-winning heroics in the final earned her the Adani Player of the Match award, presented by Mrs. Anjali Sharma, CAC Member – DDCA! 🏆💯#AdaniDPLT20 #AdaniDelhiPremierLeagueT20 #DilliKiDahaad | @AdaniOnline @AdaniSportsline pic.twitter.com/QQN01KFhbx
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) September 8, 2024
इसके अलावा दिल्ली प्रीमियर लीग के महिला केटेगरी में नॉर्थ दिल्ली सुपरस्टार्स ने खिताब पर कब्जा किया। 7 सितंबर को अरूण जेटली स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में नॉर्थ दिल्ली ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स महिला टीम को रोमांचक मुकाबले में 10 रन से हरा दिया। जीत में सबसे बड़ा योगदान उपासना यादव ने दिया। मात्र 67 गेंदों पर 18 चौकों और तीन छक्कों की मदद से खेली गई उनकी नाबाद 114 रन की पारी की बदौलत नॉर्थ दिल्ली ने 20 ओवरों में 3 विकेट पर 179 रन का मजबूत स्कोर बनाया।
North Delhi Strikers are the champions of the women's DPL 2024 🏆#women #cricket #dpl2024 #northdelhi #AdaniDPL #CricketTwitter #WomenCricket pic.twitter.com/M6B9w5NpsN
— WomenCricket.com (@WomenCricketHQ) September 9, 2024
जवाब में साउथ दिल्ली की टीम के लिए तनिषा सिंह ने शानदार बल्लेबाजी की और 40 गेंदों पर 72 रन बनाए, लेकिन उनकी यह पारी बेकार गई क्योंकि उनकी टीम 169/8 के स्कोर पर ही सिमट गई।