इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर आदिल रशीद छुट्टियां मनाने के लिए हाल ही में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानि POK पहुंचे थे। इस दौरान स्टार क्रिकेटर के बीवी-बच्चे भी साथ नजर आए। इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
आदिल का जन्म भले ही 17 फरवरी 1988 को ब्रैडफोर्ड, वेस्ट यॉर्कशायर में हुआ था लेकिन वह पाकिस्तानी मूल के हैं। अपने इंग्लैंड टीम के साथी ऑलराउंडर मोईन अली की तरह उनके पूर्वज भी पाकिस्तान के ही हैं। हालांकि, आदिल का परिवार 1967 में कश्मीर के मीरपुर से इंग्लैंड चला गया था। यही वजह है कि यह इंग्लिश गेंदबाज अपने पुराने घर पर समय व्यतित करने आता है।
Test Cricketer from England Adil Rashid enjoying family time these days in Azad Kashmir (Pakistan). A very simple and humble personality! #ICC pic.twitter.com/vlkerOPrlu
— Arfa Feroz Zake (@ArfaSays_) September 9, 2024
पाकिस्तान ने कर रखा है अवैध कब्जा
आपको बता दें कि पूरा कश्मीर का हिस्सा भारत का है, लेकिन पाकिस्तान ने 1947 में कश्मीर के एक हिस्से पर कब्जा कर लिया जिसे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के नाम से जाना जाता है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ने खोया उभरता युवा स्पिनर, महज 20 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में नजर आएंगे आदिल
आपको बता दें कि इंग्लैंड को अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज और तीन टी20आई मुकाबले खेलने हैं। 11 सितंबर को टी20 सीरीज की शुरूआत होगी, सीरीज में आदिल भी इंग्लिश टीम का हिस्सा हैं। इसके लिए उन्हें वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया है।
36 वर्षीय आदिल अब तक इंग्लैंड के लिए 135 वनडे, 114 टी20आई और 19 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 199, 120 और 60 विकेट भी झटके हैं। इसके अलावा वह कई सारी टी20 लीग्स में भी नजर आते हैं। आईपीएल की बात करें तो टूर्नामेंट के 2023 सीजन में वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए दो मुकाबले खेले थे जिसमें दो विकेट अपने नाम किए। हालांकि, 2024 के ऑक्शन में आदिल को किसी टीम ने नहीं खरीदा।