भारतीय टीम के 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता कोच गैरी कस्टर्न को कुछ महीने पहले ही पाकिस्तान का व्हाइट बॉल फॉर्मेट में नया हेड कोच बनाया गया था। बतौर कोच उनका पहला मिशल 2024 टी20 वर्ल्ड कप था जिसमें पाकिस्तान की भारी भजीहत हुई। बाबर आजम की अगुवाई वाली ये टीम टूर्नामेंट के पहले ही राउंड से बाहर हो गई थी।
वहीं, अब वर्ल्ड कप विनिंग कोच की निगाहें आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर है। पाकिस्तान की टीम अगले साल अपने घर पर हो रहे आईसीसी टूर्नामेंट को डिफेंड करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी 2017 संस्करण में ये टीम चैंपियन बनी जिसका आयोजन इंग्लैंड में हुआ था। लेकिन, इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और कोच बासित अली ने हैरान कर देने वाला बयान दिया है।
पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि हेड कोच के तौर पर कस्टर्न का समय सीमित है। बासित के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कर्स्टन को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेमीफाइनल तक पहुंचना ही पाकिस्तान के लिए बड़ी उपलब्धि होगी, लेकिन उन्हें संदेह है कि राजनीति के कारण टीम सफल होगी।
यह भी पढ़ें: ‘अंपायरों के साथ दोस्ती करने से हक में मिलता है फैसला’, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
बासित ने कहा, “गैरी कस्टर्न को बधाई। वे चैंपियंस ट्रॉफी तक टीम की कमान संभालेंगे। हालांकि, टूर्नामेंट के बाद उन्हें निकाल दिया जाएगा। यह उनके लिए टाटा, बाय बाय होगा। वे पाकिस्तानी क्रिकेट की राजनीति में भी कदम रख चुके हैं। वे सफल नहीं होंगे।”
पूर्व पाक खिलाड़ी का बयान सामने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट की भविष्य पर सवाल खड़े होने शुरू हो चुके हैं। गौरतलब है कि हाल के सालों में पाकिस्तान के लिए बुरा समय चल रहा है क्योंकि इस टीम को लगातार टूर्नामेंट्स में हार झेलनी पड़ी है। हाल ही में बांग्लादेश ने तो पाकिस्तान को उसके घर में हराकर 2-0 से टेस्ट सीरीज जीत ली। यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट का काफी दबाव बना हुआ है। ऐसे में मुमकिन है कि अगर अपने घर पर चैंपियंस ट्रॉफी न जीत पाने की स्थिति पर कस्टर्न के लिए मुसीबत खड़ी हो जाए।