• पाकिस्तान के स्टार बैटर बाबर आजम ने बीते फाइनेंशियल ईयर में अच्छा-खासा टैक्स भरा।

  • इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बाबर को टीम में चुना गया है।

बाबर आजम ने बीते फाइनेंशियल ईयर में कितना भरा टैक्स? विराट कोहली की तुलना में बेहद कम है रकम
विराट कोहली, बाबर आजम (फोटो: ट्विटर)

स्टार बैटर बाबर आजम पाकिस्तान के अमीर क्रिकेटर्स में गिने जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी रूपए में उनकी कुल नेटवर्थ करीब 136 करोड़ है। जबकि, भारतीय रूपयों में ये करीब 41 करोड़ है। बाबर की कमाई का मुख्य जरिया पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अलावा टी20 लीग और ब्रांड एंडोर्समेंट है। वह कई कंपनियों के साथ जुड़े हुए जिससे उनकी नेटवर्थ में इजाफा होता है।

इसी बीच इस स्टार पाकिस्तानी खिलाड़ी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। खबरों की मानें तो बाबर की 2023-24 फाइनेंशियल ईयर में टैक्स जमा करने वाली रकम सामने आई है। बताया जा रहा है कि उन्होंने बीते साल टैक्स के रूप में करीब 29 करोड़ टैक्स के रूप में भरे। भारतीय रूपयों में बात करें तो ये करीब 8.72 करोड़ होगा।

कुछ समय पहले ही भारतीय एथलीट्स द्वारा जमा किए टैक्स को लेकर रिपोर्ट सामने आई थी। इस लिस्ट में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टॉप किया। कोहली ने बीते साल टैक्स के रूप में सबसे ज्यादा 66 करोड़ रूपए जमा किए। यानि बाबर से तुलना की जाए तो उन्होंने आठ गुना ज्यादा रूपए अपनी सरकार को दिए।

यह भी पढ़ें: तो विराट कोहली और बाबर आजम एक ही टीम में खेलते हुए आएंगे नजर! 17 साल बाद हो सकती है इस प्रमुख सीरीज की वापसी

कुछ समय पहले ही बाबर एक टायर कंपनी की ऐड में नजर आए थे। इस दौरान उन्हें अपनी नाम की जर्सी पहनी हुई थी जिसपर किंग लिखा हुआ था। एडवर्टिजमेंट के लिए किंग शब्द का इस्तेमाल करने पर उन्हें ऑनलाइन ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था।

गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बाबर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। कुल चार पारियों में उनके बल्ले से महज 64 रन ही निकले। हालांकि, स्टार बल्लेबाज ने पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट चैंपियंस वनडे कप में अच्छी बल्लेबाजी की जिसमें एक शतक भी शामिल रहा। अब उनकी नजरें अक्टूबर में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज पर होगी। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में वह अपने आलोचकों को करार जवाब देने की मंशा से मैदान पर उतरेंगे।

यह भी पढ़ें: टायर कंपनी के एड में दिखे बाबर आजम, वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स खूब ले रहे हैं मजे

टैग:

श्रेणी:: पाकिस्तान बाबर आजम

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।