पाकिस्तान क्रिकेट टीम की अपने घरेलू टेस्ट सीजन की बेहद खराब शुरूआत रही। शान मसूद की कप्तानी वाली पाक टीम का बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सफाया गया। अपनी घर में बांग्लादेश के खिलाफ मिली बुरी हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों की खूब आलोचना हो रही है। खासतौर पर कप्तान मसूद और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम आलोचकों के निशाने पर हैं जो सीरीज में पूरी से फेल हो गए, जिसका खामियाजा टीम को भी भुगतना पड़ा। इन सबके बीच पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने एक ऐसा बयान दे दिया जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गए हैं।
दरअसल, कामरान ने टीम के उभरते खिलाड़ी सैम अयूब को लेकर अजीबोगरीब बयान दे डाला। क्रिकेट पाकिस्तान को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बांग्लादेश दूसरे टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक बनाने के बाद अयूब के आउट होने के तरीके पर निराशा व्यक्त की। इसके साथ ही कह डाला कि वह उसे दो साल के लिए बैन कर देते।
गौरतलब है कि दूसरे टेस्ट की पहली पारी में आयूब अच्छी पारी खेल रहे थे। टीम को बोर्ड पर अच्छा-खासा रन टांगने के लिए उनका क्रीज पर बने रहना जरूरी थी। लेकिन, बाएं हाथ के बल्लेबाज ने गैर-जिम्मेदराना शॉट खेलते हुए एक मिड-ऑफ पर आसान सा कैच थमा दिया। जिस वजह से उन्हें 58 रन पर पवेलियन लौटना पड़ा और टीम जल्दी लुढ़क गई।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत का लिया पक्ष, कहा- भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए
उन्होंने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो, अगर मैं पाकिस्तान टीम का प्रभारी होता, तो मैं कसम खाता कि मैं सैम को अगले दो सालों तक टीम के पास भी नहीं आने देता, जैसे कि वह दूसरे टेस्ट की पहली पारी में आउट हुआ, खासकर 50 रन बनाने के बाद।”
— Cricket Cricket (@cricket543210) September 2, 2024
पाकिस्तान को पहले टेस्ट में 10 विकेट से हार मिली थी तो दूसरे मैच में भी 6 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस हार की वजह से पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की राह काफी कठिन हो गई है। इस टीम को अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।