भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ने दूसरी पारी में महज 31 गेंदों में ही पचासा ठोक दिया। इसी के साथ वह इस फॉर्मेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए।
कानपुर टेस्ट में जायसवाल ने 141.18 की स्ट्राइक रेट से महज 51 गेदों में 72 रन की जबरदस्त पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और दो छक्के जड़े।
https://twitter.com/OverMidWicket/status/1840671626758594723
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें ऋषभ पंत पहले नंबर पर हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ महज 28 गेंदों का सामना करते हुए फिफ्टी जड़ दी थी। उस मैच को रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने 280 रनों से अपने नाम किया था।
भारत के लिए दूसरे सबसे तेज फिफ्टी बनाने की उपलब्धि पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के नाम है। उन्होंने 1982 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में महज 30 गेंदों में ही अपना अर्धशतक जड़ दिया था। हालांकि, भारतीय टीम को उस मैच में पारी और 86 रनो से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
यह भी पढ़ें: कितनी है यशस्वी जायसवाल की सैलरी? आंकड़ा जानकर चौंक जाएंगे आप
जबकि, लिस्ट में तीसरे नंबर पर शार्दुल ठाकुर हैं। ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 31 गेंदों में पचासा जड़ा था। अब इस लिस्ट में चौथे नंबर पर जायसवाल आ गए हैं। टॉप-5 सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ियों के फेहरिस्त में पूर्व विष्फोटक खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग का भी नाम शामिल है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2008 में इंग्लैंड के ही खिलाफ 32 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की थी।
भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट के स्कोरकार्ड की बात करें तो पहले बांग्लादेश के 234 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने खबर लिखे जाने तक 268 रन बना लिए हैं। लीड फिलहाल 35 रनों की हो गई है।