भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फैन फॉलोइंग तो लाखों में हैं, इसमें कोई दो राय नहीं। फैंस के बीच उनकी दीवानगी भारत के अलावा विदेशो में भी देखने को मिलती है। तभी तो कई बार कुछ फैंस तो सिक्योरिटी की परवाह किए गए बगैर ही लाइव मैच के दौरान फेवरेट क्रिकेटर से मिलने के लिए मैदान पर कूद चुके हैं। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट शुरू होने से भी पहले विराट के लिए गजब की दीवानगी देखने को मिली।
दरअसल, स्टार बल्लेबाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, दूसरे टेस्ट के पहले दिन जब विराट मैदान पर प्रैक्टिस के लिए जा रहे थे, इसी दौरान ग्राउंड्स पर मौजूद स्टाफ के एक सदस्य ने उनका पैर छू लिया। जिसके बाद स्टार बल्लेबाज का रिएक्शन देखने लायक था। मानो वह कहना चाह रहे थे कि ये क्या कर रहे हो यार!
देखें वीडियो:
When Virat came out, a ground staff member touched his feet🥹❤️#ViratKohli | #IndvsBan pic.twitter.com/y35ADdW0Kx
— 𝙒𝙧𝙤𝙜𝙣🥂 (@wrognxvirat) September 27, 2024
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो डालना चाहती है ये महिला क्रिकेटर, भारतीय खिलाड़ी की है बहुत बड़ी फैन
इससे पहले विराट के कानपुर एयरपोर्ट से सामने आए एक वीडियो ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। जिसमें वह अपने स्वागत में खड़े एक अधिकारी से हाथ मिलाने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उनके केवल दो ही हाथ हैं। चूंकि, स्टार बल्लेबाज के दोनों हाथों में गुलदस्ते थे, ऐसे में वह सबसे हाथ नहीं मिला सके।
पहले टेस्ट में नहीं चला विराट का बल्ला
आपको बता दें कि चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में विराट का बल्ला नहीं चला था। वह दोनों पारियों को मिलाकर महज 23 रन बना सके। हालांकि, पहली पारी में आर अश्विन के सैंकड़े जबकि दूसरी पारी में शुभमन गिल और पंत के शतक और फिर खतरनाक गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने 280 रनों से विशाल जीत दर्ज की थी। इसी के साथ रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।