भारतीय टीम ने अपने टेस्ट सीजन की शुरूआत शानदार तरीके से की है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वहीं, इस मैच के दौरान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें शुभमन गिल तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के मजे लेते नजर आए।
गौरतलब है कि जब सिराज अपने करियर की शुरूआती दौर में थे, उस वक्त लोगों ने उनके नाम की कई फेक आईडी बना रखी थी। जिससे तेज गेंदबाज की छवि खराब हो रही थी। लिहाजा, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह अपनी ऑफिशियल इंस्टाग्राम आईडी के बारे में फैंस को बताते नजर आए। सिराज ने वीडियो में कहा था- मोहम्मद सिराज आधिकारिक आईडी है, बाकी सब फेक है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर काफी मीम्स बने थे।
अब भारत-बांग्लादेश के चेन्नई टेस्ट के चौथे दिन भारत की फील्डिंग के दौरान गिल सिराज के साथ मस्ती-मजाक करते दिखे। पूरा वाक्या स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वीडियो में गिल कहते हुए सुना जा सकता है- मोहम्मद सिराज ऑफिशियल आईडी है, बाकी सब फेक है।
देखें वीडियो:
https://twitter.com/TheDrArnav/status/1837759813826015456
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में आकाश दीप ने ढाया कहर, लगातार दो गेंदों पर झटक डाले दो विकेट
हालांकि, वीडियो सामने आने के बाद कई लोगों का ये भी कहना है कि वीडियो में एडिटिंग की गई है, आवाज के साथ छेड़छाड़ की गई है। बहरहाल, सच्चाई जो भी हो, वायरल क्लिप सामने के बाद फैंस खूब ठहाके लगा रहे हैं
गिल ने जड़ा शानदार शतक
गिल ने पहले टेस्ट की पहली पारी में फेल होने के बाद जबरदस्त वापसी की। 25 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ने दूसरी पारी में 119 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने ऋषभ पंत (109) के साथ शानदार साझेदारी की थी। टीम इंडिया ने 287 रन के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर बांग्लादेश के सामने 515 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। जवाब में मेहमान टीम दूसरी पारी में महज 234 रन पर सिमट गई जिस वजह से भारत को विशाल जीत मिली।