• भारत के गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी संभालते ही मोर्ने मोर्कल ने अपना पसंदीदा भारतीय फूड का नाम बताया है।

  • मोर्कल के लिए बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज पहला टास्क होगा।

‘मुझे ये भारतीय खाना बहुत पसंद है’, बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी संभालते ही मोर्ने मोर्कल ने अपने पसंदीदा भारतीय फूड कर दिया खुलासा
मोर्ने मोर्कल (फोटो: ट्विटर)

भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में 19 सितंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट को लेकर तैयारियों को जुटी हुई है। इस सीरीज के साथ ही भारत के नए बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है। वह चेपॉक में पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारतीय दल के साथ दिखे। वहीं, हेड कोच गौतम गंभीर की अगुवाई वाली कोचिंग टीम में शामिल होने के बाद मोर्कल की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज ने भारतीय टीम के साथ जुड़ने को भाग्यशाली बताया है। उन्होंने कहा, “मैं भारत के गेंदबाजी कोच के लिए बहुत उत्साहित हूं और मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे ऐसी भारतीय टीम का कोच बनने का मौका मिला, मैं इसके लिए उत्सुक हूं।”

चूंकि, मोर्कल भारत के नए गेंदबाजी बने हैं, ऐसे में उन्होंने अपने पसंदीदा भारतीय खाने का भी खुलासा कर दिया। पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी ने बताया कि उन्हें नाश्ते में डोसा बेहद है।

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम के नए कोच गौतम गंभीर को कितनी सैलरी देगा BCCI? पूर्व कोच राहुल द्रविड़ से भी ज्यादा मिलने वाली है रकम

मोर्केल ने कहा, मुझे पूड़ी खाना पसंद है। नाश्ते में मुझे डोसा और मुर्ग मलाई चिकन बहुत पसंद है। कोच के तौर पर यह दिखाना भी जरूरी है कि आप सेहतमंद खाना खाते हैं और बाकी खिलाड़ी भी इसका पालन करेंगे।” उन्होंने बताया कि डोसा हल्का और पौष्टिक होता है। ऐसे नाश्ते खासतौर पर मानसिक स्वास्थ्य के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं।

आपको बता दें कि मोर्कल ने पूर्व गेंदबाजी कोच पारस म्हाब्रे की जगह ली है। इससे पहले वह पाकिस्तान के बॉलिंग कोच के रूप में काम कर चुके हैं। जबकि, आईपीएल में वह गंभीर के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स में कोचिंग रोल निभा चुके हैं। अब ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि मोर्कल की देखरेख में टीम इंडिया की गेंदबाजी में किस तरह के सुधार होते हैं।

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर के अलावा भारतीय टीम के नए कोचिंग स्टाफ में कौन-कौन है शामिल? यहां देखें लिस्ट

टैग:

श्रेणी:: भारत

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।