‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने वर्ल्ड क्रिकेट में एक अलग पहचान बनाई है। उनकी 150 से ज्यादा की रफ्तार वाली गेंदें, तेज बाउंसर के अलावा घातक यॉर्कर ने लगभग दो दशक तक बल्लेबाजों को सहमाया है। पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सफल करियर के बावजूद, अख्तर ने लगातार इंजरी के कारण 2011 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले लिया था।
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने भले ही क्रिकेट खेलना छोड़ा है, लेकिन वह इस खेल के साथ जुड़े हुए हैं। वह बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट टीवी चैनलों पर नजर आते हैं। वहीं, इन सबके बीच अख्तर की तरह की दिखने वाले खिलाड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसके बाद फैंस का कहना है कि पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने वापस से मैदान पर एंट्री कर ली है।
दरअसल, हाल ही में अख्तर के हमशक्ल इमरान मुहम्मद का एक वीडियो सामने आया है जिसने फैंस के बीच पुरानी यादें ताजा कर दी हैं। ओमान डी10 लीग मैच में आईएएस इनविंसिबल्स और यल्लाह शबाब जायंट्स के बीच मुकाबले के दौरान एक क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान में जन्में इमरान गेंदबाजी करते दिखे। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इस तेज गेंदबाज का गेंदबाजी एक्शन पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज अख्तर से पूरी तरह से मेल खाता है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में छुट्टियां मनाने पहुंचा इंग्लैंड का ये स्टार क्रिकेटर, तस्वीरें हुईं वायरल
देखें वीडियो:
He’s more Shoaib Akhtar than Shoaib Akhtar himself… pic.twitter.com/cXKQGgNgbn
— Prashanth S (@ps_it_is) September 19, 2024
वीडियो सामने आने के बाद लोगों की खूब प्रतिक्रिया सामने आ रही है। लोगों का कहना है कि ये तो शोएब अख्तर से भी ज्यादा शोएब अख्तर लग रहा है। एक सोशल मीडिया ने कहा- शोएब अख्तर की बायोपिक में उनकी भूमिका निभाने के लिए पहली पसंद मिल चुका है। जबकि, एक दूसरे ने लिखा- वह शोएब अख्तर के एक्शन की नकल कर रहे हैं… लेकिन उनका रिकॉर्ड कभी नहीं तोड़ पाएंगे।
कौन हैं अख्तर के हमशक्ल?
आपको बता दें कि 30 वर्ष वर्षीय इमरान, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने 18 साल की उम्र में अपना गांव छोड़ दिया था। अब वह मस्कट में रहते हैं, जहां वे सीसीटीवी कैमरे लगाकर अपनी आजीविका चलाते हैं और साथ ही ओमान में फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट में भी हिस्सा लेते हैं।