पाकिस्तान ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की होम टेस्ट सीरीज गवां दिया। जिसके बाद इस टीम की खूब आलोचना हुई। अब पाकिस्तान को 7 अक्टूबर से इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। लेकिन, इससे पहले पीसीबी ने चैंपियंस वन-डे कप आयोजित करने का फैसला किया है, जो 12 से 29 सितंबर तक खेला जाएगा। इस तरह की आजीगरीब तरीके की शेड्यूलिंग पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी को पसंद नहीं आ रही है।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर यासिर अराफात ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर अपने मैचों के खराब शेड्यूल के लिए निशाना साधा है। उन्होंने बताया कि कैसे इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज से पहले आगामी घरेलू वनडे टूर्नामेंट का शेड्यूल खराब है।
अराफात ने कहा, आपके ग्रे एरिया हाइलाइट हो चुके हैं। फिटनेस के मुद्दे, तकनीक के मुद्दे और पिच। आज मैंने सुना कि जेसन गिलेस्पी और हाई-परफॉरमेंस कोच ऑस्ट्रेलिया वापस जा रहे हैं। आप एक वनडे टूर्नामेंट आयोजित कर रहे हैं। ये फैसले मुझे समझ में नहीं आते। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) एक सर्कस है। उसमें जोकर हैं, और यह एक मजाक है।”
यह भी पढ़ें: क्या शाहीन अफरीदी और शान मसूद के बीच हुई थी लड़ाई? पाकिस्तान के कप्तान ने विवाद पर तोड़ी चुप्पी
उन्होंने आगे कहा, “इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज आ रही है और आप वनडे के लिए खिलाड़ियों को ला रहे हैं। शान मसूद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह रहे हैं कि हमारे खिलाड़ियों ने 1.5 साल से प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेला है। इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी सीरीज आ रही है और आप वनडे खेल रहे हैं। मुझे तो यह सर्कस जैसा लग रहा है। जो लोग काम कर रहे हैं वे जोकर हैं और उनके फैसले मजाक हैं।”
देखें वीडियो:
Yasir Arafat "Pakistan Cricket Board is a circus, the people working there are jokers and their decisions are jokes" #Cricket pic.twitter.com/fXJymVoVKe
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) September 6, 2024
आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। शान मसूद की अगुवाई वाली ये टीम अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में आठवें नंबर पर पहुंच चुकी है। यहां से फाइनल तक जगह बना पाना बेहद मुश्किल है।