दिल्ली प्रीमियर लीग में छक्के-चौकों की खूब बरसात देखने को मिल रही है जिससे फैंस का खूब एंटरटेनमेंट हो रहा है। अब इस लीग के पहले सीजन में छह छक्के लगने का रिकॉर्ड भी बन चुका है जिसने भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह की याद दिला दी है।
दरअसल, दिल्ली के 23 वर्षीय खिलाड़ी प्रियांश आर्य ने डीपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की ओर खेलते हुए प्रियांश ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ मैच में एक ओवर में छह छक्के जड़े। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 12वें ओवर में अपना कहर बरपाया और बाएं हाथ के स्पिनर मनन भारद्वाज के ओवर की हर गेंद को बाउंड्री पारी भेजा।
चूंकि, प्रियांश बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं वहीं, 2007 में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाली युवराज भी बाएं हाथ के ही बल्लेबाज थे। ऐसे में फैंस का कहना है कि युवा बल्लेबाज की बैटिंग देखकर उन्हें युवी की याद आ गई।
यह भी पढ़ें: 8 चौके, 5 छक्के, दिल्ली प्रीमियर लीग में आयुष बडोनी की आंधी में बही विरोधी टीम; देखें VIDEO
देखें वीडियो:
6️⃣ 𝐒𝐈𝐗𝐄𝐒 𝐢𝐧 𝐚𝐧 𝐨𝐯𝐞𝐫 🤩
There’s nothing Priyansh Arya can’t do 🔥#AdaniDPLT20 #AdaniDelhiPremierLeagueT20 #DilliKiDahaad | @JioCinema @Sports18 pic.twitter.com/lr7YloC58D
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 31, 2024
इस मैच में युवा बल्लेबाज ने 240 की स्ट्राइक रेट से 50 गेंदों में 120 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 10 चौके और 10 छक्के शामिल थे। उन्होंने आयुष बडोनी (55 गेंदों में 165) के साथ 286 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। दोनों की शानदार पारियों की बदौलत साउथ दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 308 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में नॉर्थ दिल्ली की टीम 196 रन ही बना सकी। इसी के साथ साउथ दिल्ली ने ये मुकाबला 112 रनों के बड़ें अंतर से अपने नाम कर लिया।
टी20 लीग के टॉप स्कोरर हैं प्रियांश
आपको बता दें कि प्रियांश दिल्ली प्रीमियर लीग में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। युवा बल्लेबाज ने अब तक खेले आठ मैचों में 82 की औसत और 194 की स्ट्राइक रेट से 576 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर साउथ दिल्ली के ही बडोनी हैं जिन्होंने 8 मैचों में 64 की औसत और 226 की स्ट्राइक रेट से 515 रन बना डाले हैं।