न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ इकलौता टेस्ट मैच खेलने के लिए भारत के नोएडा आई हुई थी। हालांकि, बारिश के कारण बिना गेंद फेंके ही मुकाबला रद्द हो गया। अब किवी टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंच चुकी है। सीरीज का पहला मुकाबला 18 सितंबर से गाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि टेस्ट मैच पांच नहीं बल्कि छह दिन का होगा। जी हां, आपने सही पढ़ा। इसके पीछे बड़ी वजह है।
Touchdown in Sri Lanka 📍
The two Test series against @OfficialSLC starts Wednesday in Galle, LIVE in NZ on @skysportnz #SLvNZ 📷 = SLC pic.twitter.com/hdAEYJ7bHo
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) September 14, 2024
आपको बता दें कि पहला टेस्ट 18 से 23 सितंबर तक खेला जाएगा। बीच में 21 सितंबर को रेस्ट रखा गया है। इसकी वजह श्रीलंका में इस दिन हो रहे राष्ट्रपति चुनाव है।
टेस्ट क्रिकेट में ऐसा लम्हा आखिरी बार 2008 में ढाका में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले गए टेस्ट मैच के दौरान देखा गया था जब संसदीय चुनाव के कारण 29 दिसंबर को मैच नहीं खेला गया था। इसके अलावा 2001 में भी श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे के बीच कोलंबो में खेले गए मैच में एक दिन का ब्रेक दिया गया था। तब श्रीलंका में पूर्णिमा के अवसर पर मनाया जाने वाला एक पारंपरिक अवकाश वजह बना था।
यह भी पढ़ें: लीजेंड्स लीग क्रिकेट के ऑक्शन में खिलाड़ियों पर बरसा पैसा, श्रीलंकाई दिग्गज को मिली सबसे ज्यादा रकम; धवल कुलकर्णी भी बिके काफी महंगे
बता दें कि श्रीलंका और न्यूजीलैंड दोनों ही मौजूदा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल की रेस में हैं। ये दोनों ही टीमें क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। 26 से 30 सितंबर तक दोनों ही टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा। श्रीलंका ने हाल ही में इंग्लैंड का दौरा किया था जहां तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इस टीम को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, आखिरी मुकाबले में मिली जीत से श्रीलंकाई टीम के हौसले बुलंद होंगे।