भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट का दूसरा और तीसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था, लेकिन मैच के चौथे दिन काफी रोमांच देखने को मिला। 107 रनों से आगे खेलने उतरी बांग्लादेश की पारी महज 233 रन पर समाप्त हो गई। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाने के बाद पारी घोषित कर दी और 50 से ज्यादा रन की लीड ले ली। जबकि, बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट भी गवां दिए।
पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने भारतीय टीम को शानदार शुरूआत दिलाई। दोनों ने महज तीन ओवरों में टीम का स्कोर 50 पार कर दिया था। अच्छे लय में दिख रहे रोहित एक बार अंपायर के खराब निर्णय का शिकार हो गए थे जिसके बाद वह अपना आपा खो बैठे।
दरअसल, वाकया भारतीय पारी के चौथे ओवर में देखने को मिला। मेहदी हसन के ओवर की चौथी गेंद पर रोहित बड़ा शॉट खेलने के लिए गए, लेकिन वह चूक गए और गेंद पैड्स पर जा लगी। जिसपर अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया। हालांकि, हिटमैन ने तुरंत डीआरएस लेने का फैसला किया। रिव्यू देखने पर साफ पता चल गया कि गेंद लेग स्टंप से काफी दूर जा रही थी। लिहाजा, अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और इस तरह से रोहित को नॉटआउट दिया गया। इस दौरान हिटमैन अपना आपा खो बैठे और गुस्से में अपना बल्ला को तेजी से घुमा दिया।
यह भी पढ़ें: रितिका सजदेह के बाद कौन है रोहित शर्मा की दूसरी वाइफ? हिटमैन ने कर दिया चौंकाने वाला खुलासा
देखें वीडियो:
Still trying to wrap our heads around this one! 🤯
Skipper Rohit Sharma departs right after surviving an LBW scare 😢#INDvBAN #JioCinemaSports #IDFCFirstBankTestSeries pic.twitter.com/59vFrwgKZt
— JioCinema (@JioCinema) September 30, 2024
हालाकि, भारतीय कप्तान इसके बाद मिले मौके का ज्यादा फायदा नहीं उठा सके। क्योंकि ओवर की अगली ही गेंद पर वह क्वीन बोल्ड हो गए। उन्होंने तीन छक्के और एक चौके की मदद से 11 गेंदों में 23 रन बनाए।