• भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा की बल्लेबाजी करने के अंदाज से काफी प्रभावित है।

  • भारतीय टीम वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए बीते 25 सितंबर को दुबई पहुंच गई।

महिला टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की तरह खेलना चाहती है ये स्टार खिलाड़ी, हिटमैन से है खासा प्रभावित
रोहित शर्मा (फोटो: ट्विटर)

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 3 अक्टूबर से होने जा रहा है। संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों वहां पहुंचना शुरू कर चुकी है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम बीते 25 सितंबर को दुबई पहुंची। वहीं, मुंबई से रवाना होने से पहले भारतीय कप्तान ने कहा था कि उनकी टीम इस आईसीसी टूर्नामेंट को जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं, अब टीम इंडिया की स्टार ओपनर खिलाड़ी ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले बड़ा बयान दे दिया।

दरअसल, शैफाली वर्मा ने बताया है कि वह रोहित शर्मा के खेलने के तरीके से काफी प्रभावित हैं। यही वजह है कि वह वह वर्ल्ड कप में उनकी तरह खेलना चाहती हैं।

स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में विष्फोटक ओपनर ने कहा, “वह टीम में ओपनर के तौर पर रोहित का किरदार निभाना चाहती हैं। जिस तरह से वह पावरप्ले का उपयोग करते हैं, वह देखने लायक है। यहां तक ​​कि टी20 वर्ल्ड कप में भी, उनकी 2-3 पारियां ऐसी हैं जिन्हें मैं याद कर सकती हूं। मुझे हमेशा यह देखकर अच्छा लगता है कि वह पावरप्ले का अधिकतम उपयोग कैसे करते हैं।”

यह भी पढ़ें: दुबई में लैंड करते ही टीम इंडिया की हो गई स्टार एक्टर राणा दग्गुबती से मुलाकात, महिला खिलाड़ियों की खुशी का नहीं था ठिकाना

आपको बता दें कि भारतीय टीम को अपने पहले महिला टी20 वर्ल्ड कप खिताब का इंतजार है। अभी तक आठ बार ये आईसीसी टूर्नामेंट खेला जा चुका है जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे ज्यादा छह बार चैंपियन बनी। जबकि, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने एक-एक बार खिताब पर कब्जा किया। टूर्नामेंट के 2022 संस्करण में भारत को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

भारतीय टीम अपने सफर की शुरूआत 4 अक्टूबर को करेगी जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा। इससे पहले दो अभ्यास मैच भी खेलने हैं।

यह भी पढ़ें: महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्राइज मनी की हुई घोषणा, जानें चैंपियन टीम को कितनी मिलेगी रकम

टैग:

श्रेणी:: भारत महिला टी20 विश्व कप 2024

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।