रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप जीतकर क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। जिसके कुछ समय बाद सूर्यकुमार यादव को भारत का अगला टी20आई कप्तान बना दिया गया। इस फैसले के बाद स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को ये जिम्मेदारी न दिए जाने की खूब चर्चा हुई। सेलेक्टर्स ने बताया कि हार्दिक की फिटनेस एक बड़ी समस्या रही है जिस वजह से सूर्या की दावेदारी बढ़ गई। वहीं, अब भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना ने युवा खिलाड़ी को भारत का अगला टी20आई कप्तान बनाए जाने की भविष्यवाणी की है।
रैना ने पीटीआई के हवाले से बताया कि वर्तमान में भारत के उप-कप्तान शुभमन गिल भविष्य में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। स्टार बल्लेबाज का कहना है कि ये 25 वर्षीय खिलाड़ी आने वाले समय में भारत का सुपरस्टार है।
रैना ने कहा, “शुभमन गिल एक सुपर स्टार हैं। गिल उप कप्तान हैं इसका मतलब है कि कोई उनके बारे में सोच रहा है। अगर वह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और ट्रॉफी जीतते हैं तो वह भविष्य हैं। वह अगले सुपर स्टार होंगे।”
यह भी पढ़ें: इस बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी करेंगे शुभमन गिल! सारा के बाद नई लड़की के साथ जोड़ा रहा क्रिकेटर का नाम
Suresh Raina said – "Shubman Gill is a superstar. He is vice-captain, and if he wins the IPL trophy, he will be the future captain of India." pic.twitter.com/9rQ1VmmFZN
— Suhana (@suhana18_) September 17, 2024
आपको बता दें कि गिल को टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं मिली थी। हालांकि, वह बतौर रिजर्व खिलाड़ी टीम के साथ थे। इसके बाद तो इस खिलाड़ी के भारतीय टीम में भविष्य को लेकर चर्चा होनी शुरू हो गई। हालांकि, जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए गिल को युवा भारतीय टीम की कप्तानी सौंप दी गई। उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने 4-1 से सीरीज पर कब्जा किया। जबकि, श्रीलंका दौरे पर भी उन्हें उप-कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई थी।