भारतीय टीम को इस महीने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इससे पहले भारत का एक स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया जिसके सीरीज से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह भारत के टी20 इंटरनेशनल कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं। ESPN क्रिकइनफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के लिए बुची बाबू टूर्नामेंट में तमिलनाडु के खिलाफ खेलते हुए सूर्या अपना हाथ चोटिल कर बैठे। लिहाजा, वह इस घरेलू टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। इसके अलावा 5 सितंबर से शुरू हो रहे दिलीप ट्रॉफी के पहले राउंड से भी वह बाहर हो चुके हैं। चोट की वजह से सूर्या अब बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन के लिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: मैच से पहले प्रैक्टिस नहीं करते हैं सूर्यकुमार यादव, वजह जानकर आप पकड़ लेंगे अपना माथा
गौरतलब है कि सूर्या ने दिलीप ट्रॉफी से पहले भारत के लिए रेड बॉल क्रिकेट खेलने की ईच्छा जताई थी। फिलहाल, वह भारत के लिए लिमिटेड ओवर क्रिकेट में खेलते हैं। चूंकि, दाएं हाथ के बल्लेबाज के पास दिलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह बनाने का शानदार मौका था, लेकिन चोट की वजह से उनके लिए यह मौका अब हाथ से निकलता दिख रहा है।
Suryakumar Yadav ruled out of the first round of the Duleep Trophy due to a hand injury. (Espncricinfo). pic.twitter.com/NAenKK2Obj
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 2, 2024
गौरतलब है कि श्रीलंका दौरे से पहले सूर्या को भारत का नया टी20आई कप्तान नियुक्त किया गया था। उन्होंने रोहित शर्मा की जगह ली जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। सूर्या की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका को टी20आई सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की। चूंकि, बांग्लादेश की टीम दो टेस्ट मैच के बाद तीन टी20 मैचों की सीरीज भी खेलेगी, ऐसे में देखना होगा कि ये स्टार खिलाड़ी पूरी तरह से फिटनेस हासिल कर पाता या नहीं।