पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को कैरेबियन प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में खूब मार पड़ी है। आलम यह रहा कि इस तेज गेंदबाज ने अपने एक ओवर में 24 रन खर्च कर डाले।
दरअसल, 30 अगस्त को शुरू हुए CPL के छठें मैच में एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स का सामना सेंट लूसिया से हुआ। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए फाल्कन्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 142 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए लूसिया की टीम ने 17 ओवर में ही 143 रन बनाकर 7 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।
लूसिया के लिए न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी टीम सीफर्ट ने तो आखिरी के कुछ ओवरों में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत अपनी टीम को जीत तो दिलाई ही साथ ही नेट रनरेट भी अच्छा कर दिया। आमिर को पारी 17वें ओवर में गेंद सौंपी गई, क्योंकि उन्होंने अपने पहले तीन ओवरों में महज 21 रन दिए थे। लेकिन, पाकिस्तानी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का स्वागत सीफर्ट ने लगातार छक्के-चौकों से किया। उन्होंने आमिर के ओवर में 24 रन बनाए।
यहां देखें वीडियो:
https://twitter.com/cricket543210/status/1831155997806633070
बता दें कि आमिर ने टी20 वर्ल्ड कप के साथ रिटायरमेंट से वापसी कर ली थी। हालांकि, उनके लिए यह टूर्नामेंट कुछ खास नहीं रहा। पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के पहले ही राउंड से बाहर हो गई थी। अब इस तेज गेंदबाज की नजरें अगले साल खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी पर है, यही वजह है कि वह सीपीएल में अपने आप को और परख रहे हैं।
अंत में बताते चलें कि बीते 30 अगस्तो से सीपीएल की शुरूआत हो चुकी है। कुल छह टीमों वाले इस टूर्नामेंट का समापन 7 अक्टूबर को फाइनल मुकाबले के साथ होगा।