भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में पहले टेस्ट की शुरूआत हो चुकी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने लड़खड़ाने के बावजूद 376 रन बना डाले। जबकि, गेंदबाजों ने बांग्लादेशी टीम को पहली पारी में बैकफुट डाल दिया। भारत को कड़ी टक्कर देने के इरादे से मैदान पर उतरे बांग्ला टाइगर्स को स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शादमान इस्लाम के रूप में पहला झटका दिया।
जबकि, बुमराह का साथ युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप ने दिया। 27 वर्षीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज वाली फॉर्म को बरकरार रखते हुए लगातार दो गेंदों पर दो विकेट झटक बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी। मेहमान टीम के लंच से पहले 22 रन पर एक विकेट गिरे थे जबकि, आकाश दीप ने पहले जाकिर हसन और फिर मोमिनुल हक को बोल्ड पर लगातार दो विकेट निकाले। इस वजह से बांग्लादेश का स्कोर 22 रन पर ही तीन विकेट हो गया।
यहां देखें वीडियो:
What a sight for a fast bowler!
Akash Deep rattles stumps twice, giving #TeamIndia a great start into the second innings.
Watch the two wickets here 👇👇#INDvBAN @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/TR8VznWlKU
— BCCI (@BCCI) September 20, 2024
यह भी पढ़ें: भारतीय टेस्ट टीम में जगह पाकर गदगद हुए आकाश दीप, पहला रिएक्शन इंटरनेट पर हुआ वायरल
आपको बता दें कि आकाश ने इस साल की शुरूआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था। तेज गेंदबाज ने रांची टेस्ट में तीन विकेट अपने नाम किए थे।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत ने पकड़ बना ली है। खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश की पहली पारी में आठ विकेट गिर चुके हैं। इस दौरान वे अब तक महज 112 रन ही बना सके हैं और भारत से 264 रन पीछे हैं। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए हैं। जबकि, आकाश दीप और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
इससे पहले भारतीय टीम भी पहली पारी में 144 रन पर छह विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। जिसके बाद भारतीय पारी जल्दी समाप्त होने का खतरा मंडराने लगा। हालांकि, रविचंद्रन अश्विन और जडेजा ने शानदार शतकीय साझेदारी टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। अश्विन ने 113 रन की शानदार पारी खेली जबकि जडेजा ने भी 86 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए। इसके साथ ही वह भारत में पांच विकेट लेने वाले पहले बांग्लादेशी गेंदबाज भी बन गए।