भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले धमाल मचा दिया है। अर्जुन ने कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन डॉ. (कैप्टन) के. थिम्माप्पिआ मेमोरियल टूर्नामेंट में गोवा के लिए खेलते हुए एक ही मैच में 9 विकेट लेकर सनसनी फैला दी। युवा तेज गेंदबाज की शानदार प्रदर्शन की बदौलत गोवा ने 186 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की।
अंडर-19 और अंडर-23 लेवल खिलाड़ियों से सजी कर्नाटक-XI की टीम के खिलाफ अर्जुन ने मैच की दोनों पारियों में अपना जलवा बिखेरा। पहली पारी में कर्नाटक की टीम 36.5 ओवर में 103 रन पर आउट हो गई। अर्जुन ने 13 ओवर में 41 रन देकर पांच विकेट झटक डाले। अभिमाव तेजराणा के शतक और मंथन खुटकर के अर्धशतक की बदौलत गोवा ने 413 रन बनाए और 300 रन की बढ़त हासिल कर ली।
दूसरी पारी में भी कहानी कुछ अलग नहीं रही और KSCA-XI की टीम 30.4 ओवर में ही 121 रन पर आउट हो गई। अर्जुन ने इस पारी में भी 46 रन देकर चार विकेट अपने नाम डाले। इस तरह उन्होंने मैच में कुल नौ विकेट झटके।
देखें वीडियो:
arjun tendulkar 5 wicket hall for goa DR (CAPT) K THIMMAPPIAH MEMORIAL TOURNAMENT – 2024-25 #arjuntendulkar pic.twitter.com/Uv66lbYTJm
— ANOOP DEV (@AnoopCricket) September 16, 2024
यह भी पढ़ें: महिला क्रिकेटर के साथ नजर आए अर्जुन तेंदुलकर; तस्वीरें हुई वायरल
आपको बता दें कि अर्जुन मुंबई की रणजी टीम में जगह नहीं बना सके थे। लिहाजा, वह पिछले तीन से गोवा के लिए खेलते हैं। हालांकि, वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं। उन्होंने अब तक पांच आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें तीन विकेट अपने नाम किए हैं। पिछले सीजन में उन्हें मुंबई के लिए सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें वे 14 गेंदें फेंकने के बाद भी विकेट से महरूम रहे थे।
आने वाला है मेगा ऑक्शन
गौरतलब है कि अगले कुछ महीने में ही आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन होने वाला है। जिससे पहले सभी टीमें अपनी रिलीज और रिटेन किए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार मुंबई की टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकता है। ऐसे में संभावना है कि अर्जुन को रिलीज कर दिया जाए। हालांकि, उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए मुंबई उन्हें दोबारा अपने साथ जोड़ने का प्रयास भी कर सकती है।