वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को काफी समय पहले ही अलविदा कह दिया है। लेकिन, वह दुनियाभर के टी20 लीग में अब भी धमाका कर रहे हैं। कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2024) में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे इस स्टार खिलाड़ी ने मैच में सात गगनचुंबी छक्के जड़ अपनी टीम को जीत दिलाई।
दरअसल, सीपीएल के मैच नंबर-12 में सेंट लूसिया का सामना नाइट राइडर्स से हुआ। इस मुकाबले में लूसिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोस्टन चेज (40 गेंद में 56 रन) और फैफ डु प्लेसिस (26 गेंद में 34 रन) की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट खोकर बोर्ड पर 187 रन टांग दिए। नाइट राइडर्स के लिए सुनील नरेन और वकार सलामखील ने सर्वाधिक दो-दो विकेट चटकाए।
जवाब में पोलार्ड की टीम ने 19.1 ओवर में ही 189 रन बनाकर मुकाबला चार विकेट से अपने नाम कर लिया। नाइट राइडर्स की जीत में पोलार्ड ने बेहद अहम भूमिका निभाई। उन्होंने महज 19 गेंदों में 273 की स्ट्राइक रेट से 52 रन ठोक डाले। अपनी पारी में स्टार बल्लेबाज ने सात गगनचुंबी छक्के मारे जिससे फैंस का खूब मनोरंजन हुआ।
यह भी पढ़ें: कीरोन पोलार्ड ने सीमा रेखा पर एक हाथ से लिया अनोखा कैच, आक्रामक अंदाज में मनाया जश्न, देखते रह जाएंगे VIDEO
देखें वीडियो:
Kieron Pollard is awarded @Dream11 MVP! Well done Polly 🙌🏾 #CPL24 #SLKvTKR #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #Dream11 pic.twitter.com/AASf9KO7mC
— CPL T20 (@CPL) September 11, 2024
पोलार्ड के अलावा शक्केरे पैरिस ने भी नाइट राइडर्स के लिए रन चेज में शानदार पचासा जड़ा। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 172 की स्ट्राइक रेट से 33 गेंदों में 57 रन की शानदारी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका और छह छक्के निकले।
आपको बता दें कि कैरेबियाई लीग की शुरूआत 30 अगस्त को हो गई थी जो करीब डेढ़ महीने तक खेला जाएगा। टूर्नामेंट का समापन 7 अक्टूबर को आयोजित फाइनल मुकाबले से होगा। इस सीजन एक नई टीम की एंट्री हुई है। जमैका की जगह एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स ने ली।