• कीरोन पोलार्ड ने CPL 2024 में रनों की बारिश करते हुए अपनी टीम TKR को जीत दिला दी।

  • स्टार खिलाड़ी ने सात गगनचुंबी छक्कों की मदद से शानदार पचासा जड़ा।

कीरोन पोलार्ड का CPL 2024 में धमाका, पारी में सात छक्के जड़ अपनी टीम TKR को दिलाई जीत; देखें वीडियो
कीरोन पोलार्ड (फोटो: ट्विटर)

वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को काफी समय पहले ही अलविदा कह दिया है। लेकिन, वह दुनियाभर के टी20 लीग में अब भी धमाका कर रहे हैं। कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2024) में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे इस स्टार खिलाड़ी ने मैच में सात गगनचुंबी छक्के जड़ अपनी टीम को जीत दिलाई।

दरअसल, सीपीएल के मैच नंबर-12 में सेंट लूसिया का सामना नाइट राइडर्स से हुआ। इस मुकाबले में लूसिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोस्टन चेज (40 गेंद में 56 रन) और फैफ डु प्लेसिस (26 गेंद में 34 रन) की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट खोकर बोर्ड पर 187 रन टांग दिए। नाइट राइडर्स के लिए सुनील नरेन और वकार सलामखील ने सर्वाधिक दो-दो विकेट चटकाए।

जवाब में पोलार्ड की टीम ने 19.1 ओवर में ही 189 रन बनाकर मुकाबला चार विकेट से अपने नाम कर लिया। नाइट राइडर्स की जीत में पोलार्ड ने बेहद अहम भूमिका निभाई। उन्होंने महज 19 गेंदों में 273 की स्ट्राइक रेट से 52 रन ठोक डाले। अपनी पारी में स्टार बल्लेबाज ने सात गगनचुंबी छक्के मारे जिससे फैंस का खूब मनोरंजन हुआ।

यह भी पढ़ें: कीरोन पोलार्ड ने सीमा रेखा पर एक हाथ से लिया अनोखा कैच, आक्रामक अंदाज में मनाया जश्न, देखते रह जाएंगे VIDEO

देखें वीडियो:

पोलार्ड के अलावा शक्केरे पैरिस ने भी नाइट राइडर्स के लिए रन चेज में शानदार पचासा जड़ा। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 172 की स्ट्राइक रेट से 33 गेंदों में 57 रन की शानदारी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका और छह छक्के निकले।

आपको बता दें कि कैरेबियाई लीग की शुरूआत 30 अगस्त को हो गई थी जो करीब डेढ़ महीने तक खेला जाएगा। टूर्नामेंट का समापन 7 अक्टूबर को आयोजित फाइनल मुकाबले से होगा। इस सीजन एक नई टीम की एंट्री हुई है। जमैका की जगह एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स ने ली।

यह भी पढ़ें: कीरोन पोलार्ड ने MLC 2024 में कर दी ऐसी हरकत, मांगनी पड़ गई माफी; सामने आया VIDEO

टैग:

श्रेणी:: कीरोन पोलार्ड वीडियो सीपीएल 2024

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।